आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। नूरवाला स्थित एवी पब्लिक स्कूल में सात दिवसीय समर कैंप का मंगलवार को समापन किया गया, जिसके अंतर्गत बच्चे डांस, योगासन आर्ट एंड क्राफ्ट इत्यादि प्रस्तुत किया। समर कैंप के दौरान बच्चों को अपनी -अपनी प्रतिभाओं को निखारने का उचित अवसर मिलता है। सर्वप्रथम बच्चों ने गायत्री मंत्र का पाठ करके कार्यक्रम की शुरुआत की। स्कूल प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह शास्त्री ने आज समर कैंप के समापन के दिन पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें ग्रीष्मावकाश के दौरान मिलने वाले समय का उचित उपयोग करना चाहिए।
प्रत्येक बच्चे में कोई ना कोई हुनर अवश्य होता है
यही वह समय है जब वह अपनी प्रतिभाओं को निखार सकते हैं। प्रत्येक बच्चे में कोई ना कोई हुनर अवश्य होता है, मधुबाला शास्त्री ने प्रथम द्वितीय और तृतीय बच्चों को पुरस्कृत किया मधुबाला शास्त्री ने बच्चों की प्रस्तुति देखकर कहा कि बच्चे पढ़ाई से ब्रेक पाकर बच्चे समर कैंप का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। आर्ट एंड क्राफ्ट में बच्चे थंब पेंटिंग, वेजिटेबल पेंटिंग, कॉटन पेंटिंग, धागे से पेंटिंग, नाइफ पेंटिंग इत्यादि सीख रहे हैं। कैंप का आयोजन ममता, सपना, गीता अरोड़ा, अंशु, नीरज, सिमरन सहयोग से किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : बॉलीवुड को तन्हा छोड़ गए ‘जिंदगी दो पल की’ के गायक केके
ये भी पढ़ें : पिच कलर की ड्रेस में जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की तस्वीरें
ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर कंगना रनौत ने किए अपने विचार व्यक्त
ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण का कान्स 2022 में फर्स्ट लुक