End of Jeans controversy, Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat apologizes: जीन्स विवाद का अंत, उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने मांगी माफी

0
360

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का रिप्ड जींस पर दिया बयान विवादों केघेरेमेंआ गया था। यहां तक कि उनके रिप्ड जींस पर दिए गए बयान को लेकर बवाल होता जा रहा था। उत्तराखंड के हाल ही मेंबने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार रिप्ड जींस और संस्कृति भारतीय मूल्यों को जोड़ते हुए टिप्पणी की थी। जिसके बाद वह निशाने पर आ गए थे। यहां तक कि स्वाती मालीवाल महिला आयोग की अध्यक्ष ने उन्हें नोटिस भी भेज दिया था। परिधानों को लेकर उनकी टिप्पणी भारतीय मूल्य और संस्कृति को केंद्रित करते हुए थीं। उनका उद्देश्य किसी का अपमान करना नहीं था। मातृशक्ति का सम्मान मेरे लिए सदैव सर्वोपरि रहा है। हिन्दुस्तान से बातचीत में सीएम ने कहा कि यदि उनके बयान से किसी की भावनाएं आहत हुई है, तो वह उसके लिए वह क्षमा मांगते हैं। हर व्यक्ति अपनी इच्छा-पसंद के परिधान पहनने के लिए स्वतंत्र है।