अम्बाला : 3 दिवसीय निशुल्क योग शिविर का समापन

0
415

डिजिटल आज समाज , अम्बाला : 
भारतीय योग संस्थान श्री कृष्ण जिले द्वारा राम नगर पार्क में लगाया गया 3 दिवसीय योग शिविर का बहुत ही सुंदर ढंग से आज 26 सितंबर को समापन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री राजकिशन सैनी जी सरंक्षक हरियाणा प्रांत थे। आज लगभग 40 साधकों ने भाग लिया और योग की विभिन्न क्रियाओं का लाभ उठाया। सभी को तीन दिवसीय शिविर में बहुत आनंद आया और प्रधान श्री सुरिंदर अरोड़ा जी ने सभी साधकों से संकल्प करवाया के हम प्रतिदिन योग साधना का अभ्यास रामनगर की योग क्लास में ही करेंगे और नितप्रतिदिन योग करते रहेंगे।  विजय भाटिया, रामनाथ कपूर, राकेश जिंदल जी ने आसनों का अभ्यास करवाया, जिला प्रधान सुरिंदर अरोड़ा ने आसन प्राणायाम, डा.एस एन जायसवाल ने हंसी एवं राजकिशन सैनी जी ने ध्यान करवाया। सोनिया जी ने आसनों का प्रदर्शन किया तथा सुनीता वशिष्ठ, जगजीत कौर, नरेंद्र सिंगला और नरेंद्र ओबेरॉय का शिविर को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग रहा। आज योग  शिविर के समापन पर प्रसाद का वितरण किया गया।