Encroachments On Revenue Roads Will Be Removed : जिले में अनाधिकृत रूप से राजस्व रास्तों पर किए गए कब्जों को हटाया जाएगा

0
249
Encroachments On Revenue Roads Will Be Removed
Encroachments On Revenue Roads Will Be Removed
Aaj Samaj (आज समाज),Encroachments On Revenue Roads Will Be Removed,पानीपत : डीसी वीरेन्द्र दहिया ने शुक्रवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्राइवेट कॉलोनियों में सभी रेवेन्यू रास्तों से अवैध कब्जे हटाए जाएंगे। इसको लेकर आम जन की ओर से भी कई बार शिकायतें मिलती रही हैं। जिले में कोई भी अनाधिकृत व अवैध कॉलोनी विकसित नहीं होने दी जाए और अवैध कॉलोनियों को शुरुआत में ही रोकने के लिए सम्बंधित विभाग अलर्ट रहें और पूरी निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि आमजन को समय-समय पर इस बारे में जागरूक भी किया जाए।
  • किसी भी बिल्डर्स को रेवेन्यू रास्तों पर कब्जा करने का नहीं है अधिकार
  • अवैध कॉलोनियां नहीं होने दी जाएंगी विकसित: डीसी

अवैध कब्जों की लिस्ट तैयार करके डीटीपी को सौंप दें

उपायुक्त ने तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे टीडीआई अंसल व अन्य स्थानों पर राजस्व रास्तों पर किए गए अवैध कब्जों की लिस्ट तैयार करके डीटीपी को सौंप दें। डयूटी मजिस्ट्रेट लगाकर इन रास्तों से कब्जे हटवाए जाएंगे। उन्होंने आम नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि जो कोई भी अवैध निर्माण जैसी गतिविधियों में संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत एसडीएम पानीपत वीरेन्द्र ढुल, एसडीएम समालखा अमित कुमार,डीटीपी सुनील आंतिल सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।