- सनौली रोड से हटवाया अतिक्रमण
- 174 वाहनों के किए चालान
Aaj Samaj (आज समाज),Encroachment removed from Sanauli Road,पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में शहर को जाम मुक्त करने की दिशा में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए अभियान के तहत छठे दिन वीरवार को ट्रैफिक पुलिस टीम ने सनौली रोड से अतिक्रमण हटवाकर फुटपाथ को खाली करवाया। शहर यातायात वेस्ट जोन इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रणबीर मान, ईस्ट जोन इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रामनिवास, थाना किला प्रभारी सब इंस्पेक्टर महाबीर सिंह, थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन व थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर कर्मवीर ने दुकानों के बाहर अवैध तरिके से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को विशेष रूप से हिदायत देकर फुटपाथ पर रखे सामान को हटवाया गया। सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई की वे अपनी दुकान की हद तक ही सामान रखे। इस दौरान फुटपाथ व सड़क पर अनाधिकृत रूप से बेतरतीब तरीके से खड़े 174 वाहनों के चालान भी किये गए व अतिक्रमण कर रखे फ्लेक्स बोर्ड इत्यादि सामान को जब्त किया गया।
यातायात उप पुलिस अधीक्षक सुरेश सैनी ने बताया कि बाजार सहित विभिन्न मार्गो पर दुकानदारों द्वारा फुटपाथ से लेकर सड़क तक सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ है। साथ ही ग्राहक भी रोड व फुटपाथ पर अनाधिकृत रूप से बेतरतीब तरीके से वाहन खड़ा कर देते है। ऐसे में जाम की स्थिति पैदा होने पर आमजन को परेशानियों को सामना करना पड़ता है। सड़कों पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न करें और न ही सड़क को अवरूध करें। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटवाने के साथ ही दुकानदारों को विशेष रूप से हिदायत दी गई है कि वे फुटपाथ व सड़क पर अतिक्रमण न करें। दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। जिला पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। शहर के सभी रोड़ व मार्केट से अतिक्रमण हटवाया जाएगा। सभी मार्केट में दुकानदारों से अपील की जा रही हे कि वे शहर को जाम मुक्त करने में ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें।
- Former Maldives Vice-President: भारत हमारा मददगार, पीएम मोदी पर विवादित बयानों के लिए माफी मांगे मालदीव
- PM Modi Vibrant Gujarat Summit: भारत में कारोबार की अपार संभावनाएं बेझिझक करें निवेश
- Cold Weather Alerts: दिल्ली व हरियाणा-पंजाब में भीषण सर्दी का येलो अलर्ट
Connect With Us: Twitter Facebook