आज समाज डिजिटल,रेवाड़ी:
दीपावली पर्व के चलते बाजारों में उमडऩे वाली भीड़ को देखते हुए नगर परिषद की टीम ने शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने की कवायद शुरु कर दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को नगर परिषद की टीम शहर के मुख्य बाजारों से अतिक्रमण हटाने पहुंची। टीम ने दुकानों के बाहर रखा सामान तथा अतिक्रमण करने वाली अनेकों रेहडिय़ों को भी जब्त किया।
दीपावली पर्व पर शहर के बाजारों में बढऩे वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हालांकि जिला पुलिस की ओर से अपनी कवायद पहले ही शुरु कर दी थी। उसके बावजूद शहर के बाजारों में अतिक्रमण एवं लोगों की भीड़ भी लगातार बढ़ती जा रही थी। जिला उपायुक्त ने भी सोमवार को नगर परिषद का औचक निरीक्षण कर बाजारों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे।
दीपावली को लेकर भीड़ व व्यवस्था बनाए रखने के लिए सडक़ पर उतरे नप कर्मचारी
बाजार को अतिक्रमण करने को लेकर मंगलवार सुबह नगर परिषद की टीम मोती चौक बाजार पहुंची। यहां नगर परिषद की टीम ने दुकानों के आगे रखे सामान तथा अतिक्रमण करने वाली अनेक रेहडिय़ों को भी जब्त कर लिया। टीम ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि अपने सामान को किसी भी कीमत में सडक़ों पर न रखे तथा सडक़ों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण न करें। डीएमसी डा. सुभिता ढाका का कहना है कि बाजारों में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए व्यावहारिक प्रयास आवयश्यक: प्रो. वी.पी. सिंह
ये भी पढ़ें : हरियाणा देश का पहला राज्य जिसने अपनी पूरी भूमि की पैमाइश की: कमल गुप्ता