हक़ों पर कुठाराघात हुआ तो हसला चुप नहीं बैठेगी : मान

0
439
encroachment on rights
आज समाज डिजिटल,लोहारू:
किसी भी प्रकार से प्राध्यापक साथियों के हक़ों पर डाका डाला तो हसला चुप नहीं बैठेगी। यह बात यहां लोहारू के कन्या स्कूल में अंकन कार्य हेतु उपस्थित अध्यापकों को संबोधित करते हुए ब्लॉक लोहारू के हसला प्रधान जयवीर मान ने कही।उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के जायज़ कार्यों के लिए आपके प्रतिनिधि हरदम संघर्ष करते हैं , चाहे आपकी बकाया एलटीसी का मामला हो चाहे एसीपी व वरिष्ठ तथा कनिष्ठ विषयों पर बोर्ड के नित नए फ़रमानों का मामला हो। उन्होंने कहा कि आज भी प्रदेश के विभिन्न अंकन केंद्रों पर हर जगह हसला समस्याओं को लेकर मिल रही है। हसला के सभी साथियों ने अंकन कार्यों में लगे स्टाफ़ के लिए ठंडे पानी , ब्लॉक आउट आए और गये सभी अन्य साथियों के समायोजन पर किसी भी प्रकार क़ी दिक़्क़त किसी अध्यापक को ना होने देने के बारे केंद्र प्रमुख को चेताया।

मौके पर यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर ज़िला हसला संयोजक श्यामसुंदर सांगवान ने बताया कि प्रश्नों के नम्बर व सिंगल परीक्षक द्वारा सीए लगाने हेतू आज शाम तक नया बोर्ड पत्र जारी होगा इस बारे स्टेट प्रधान सतपाल संधु की बोर्ड चैयरमैन से बात हो चुकी है।  आज यहां समस्याओं को सुनने के लिए ब्लॉक प्रधान जयवीर मान के साथ स्टेट हसला  प्रतिनिधि महेंद्रसिंह मान, ज़िला हसला संयोजक श्यामसुंदर सांगवान , ब्लॉक प्रेस सचिव राजीव वत्स , ब्लॉक महासचिव कैलाश सिंघानी, कार्यकारिणी सदस्या शकुंतला मान, नरेंदर पूनियां, भाग सिंह, प्रतिभा अहलावत , अनिता शर्मा , जगदीश सिंघानी, राजीव जांगड़ा आदि सैंकडों अध्यापक प्राध्यापक साथ थे।