Encroachment of Chinese helicopter into India’s border: भारत की सीमा में चीन के हेलीकॉप्टर का अतिक्रमण

0
423

चीन की तरफ से भारत की सीमा पर हिमाचल की सीमा में चाइना के हेलीकॉप्टर देखे जाने का मामला सामने आया हैं। बताया गया कि पिछले डेढ़ महीने में दो बार उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा के 12 किलोमीटर अंदर तक सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले की समदो पुलिस चेक पोस्ट के पास  हवाई जहाज देखा गया। पुलिस ने इसकी सूचना सेना, आईटीबीपी और आईबी को दे दी है। इसके बाद तीनों ही एजेंसियों ने अपने स्तर से मामले की जांच के साथ ही सीमा के आसपास सतर्कता बढ़ा दी है।जनाकरी के मुताबिक चीनी हेलीकॉप्टर को दो बार इस क्षेत्र में काफी निचले स्तर पर उड़ान भरते देखा गया है।पहली घटना इसी साल अप्रैल के अंत की, जबकि मई के पहले हफ्ते में दूसरी बार चीनी हेलीकॉप्टर हिमाचली सीमा में उड़ता दिखा। हालांकि भारत की सीमा के अंदर तक आने के बाद दोनों बार हेलीकॉप्टर वापस तिब्बत की ओर चले गए।