सुरक्षा बल के सभी जवान सुरक्षित
पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के मुताबिक डीआरजी और डिस्ट्रिक्ट फोर्स के अलावा 203 कोबरा वाहिनी, 204 कोबरा वाहिनी, 206 कोबरा वाहिनी व 208 कोबरा वाहिनी ने नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही को अंजाम दिया। इलाके में अब भी तलाशी अभियान जारी है। इसके अलावा सुरक्षा बल के सभी जवान सुरक्षित हैं।
नक्सलियों का अस्थाई शिविर ध्वस्त
एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर मौजूद नक्सलियों के अस्थाई शिविर को ध्वस्त कर दिया गया है और मौके से भारी मात्रा में नक्सलियों द्वारा डंप किए गए विस्फोटक व अन्य सामाग्री बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि दोनों ओर से करीब आंधे घंटे तक जमकर गोलीबारी हुई और कुछ नक्सलियों को गोली लगने की भी सूचना है। फिलहाल इलाके में रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है।
सुरक्षा बलों पर बीजीएल से भी अटैक की कोशिश
बोत्तलंका और इरापल्ली को नक्सलियों का सबसे मजबूत इलाका माना जाता है। सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों ने जवानों पर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (बीजीएल) से भी अटैक करने की कोशिश की है। डीआरजी, कोबरा और सीआरपीएफ के जवान लगातार नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। किरण चव्हाण के अलावा सीआरपीएफ के डीआईजी सुकमा आनंद व कोंटा डीआईजी सुरजपाल वर्मा लगातार जवानों के संपर्क में हैं। सुकमा के वॉर रूम से वरिष्ठ अधिकारी व डीआइजी कमलोचन कश्यप लगातार पूरे आपरेशन पर नजर रख रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Supreme Court: ईशा फाउंडेशन के खिलाफ पुलिस जांच के आदेश पर रोक