Encounter With Naxals: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर

0
169
Encounter With Naxals: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर, मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर
Encounter With Naxals: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर, मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर
  • शीर्ष कमांडर के मारे जाने की भी सूचना

Chhattisgarh-Telangana Border, (आज समाज), रायपुर/हैदराबाद: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले और तेलंगाना के मुलुगु जिले से लगे छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर आज सुबह  मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों ने मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं। सूत्रों के अनुसार शव बरामद कर लिए हैं और इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है। बरामद किए गए हथियारों में एके-47 भी है। बता दें कि छत्तीसगढ़ का बीजापुर जिला नक्सल प्रभावित है।

ये भी पढ़ें: Cyclone Fengal ने उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी तट पार किया, चेन्नई एयरपोर्ट खुला

फिलहाल मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि नहीं

पुलिस ने फिलहाल मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मारे गए नक्सलियों में येलांदु-नरसमपेट इलाके की कमेटी के कमांडर बदरु उर्फ पापन्ना के भी होने की बात कही जा रही है। अभी इसकी भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। शवों की पहचान के बाद ही आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की जा सकेगी। बताया गया है कि मुलुगु जिले में इथुरुनगरम मंडल अंतर्गत चलपाका के जंगलों में बड़े नक्सल नेताओं के होने की सूचना मिली थी।

ये भी पढ़ें: Kumbh 2025: अत्याधुनिक तकनीक से लैस कमांड सेंटर से होगा कुंभ का संचालन, प्रबंधन

सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी को तेलंगाना सीमा पर रवाना किया गया। इसी बीच तड़वाया मण्डल व चेलपाका वन क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी तुरंत मोर्चा संभाला जवाबी कार्रवाई में सात नक्सलियों को ढेर कर दिया।

सितंबर में तेलंगाना पुलिस ने ढेर किए थे 6 नक्सली

पिछले महीने यानी इसी सितंबर में भी नक्सलियों और तेलंगाना पुलिस के बीच एनकाउंटर हुआ था और इसमें सुरक्षा बलों ने एक महिला नक्सली सहित 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। तेलंगाना में भद्राद्री के कोठागुडेम इलाके की यह घटना है। मुठभेड़ में दो पुलिसवाले घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ें: Maharashtra New CM: महाराष्ट्र के नए सीएम की शपथ ग्रहण की तारीख व जगह तय