हथियार बरामदगी स्थल पर ले जाते समय आरोपी मोहित की पुलिस हिरासत से फरार होने की कोशिश नाकाम
Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़/बटाला : पंजाब पुलिस ने जैंतीपुर और बटाला के रायमल में हुए बम धमाकों के मामले में शामिल मुख्य आरोपी मोहित को बटाला में हुए पुलिस मुठभेड़ के दौरान जवाबी गोलीबारी में मार गिराया। यह कार्रवाई पाकिस्तान-आधारित आतंकवादी हरविंदर रिंदा और अमेरिका-आधारित आतंकवादी हैप्पी पासिया द्वारा संचालित पाक-आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकी मॉड्यूल के दो सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद सामने आई है।
इन आतंकियों की पहचान बटाला के बुड्ढे की खुई के मोहित और बटाला के बसरपुरा के विशाल के रूप में हुई है। इनकी गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही इस मॉड्यूल का पदार्फाश हुआ और जैंतीपुर व रायमल धमाकों के मामलों को सुलझा लिया गया।
पुलिस कांस्टेबल के घर के बाहर किया था विस्फोट
जानकारी के अनुसार, 17 फरवरी को रायमल में पंजाब पुलिस के एक कांस्टेबल के घर पर विस्फोट हुआ था, जबकि 15 जनवरी को अमृतसर के पप्पू जैंतीपुरिया के घर एक और धमाका हुआ था। गौरतलब है कि अमेरिका-आधारित आतंकवादी हैप्पी पासिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इन दोनों धमाकों की जिम्मेदारी ली थी। डीआईजी (बार्डर रेंज) सतिंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आरोपी मोहित ने एक सुनसान स्थान पर छिपाए गए हथियारों और गोला-बारूद के बारे में खुलासा किया था।
जब पुलिस उसे बरामदगी के लिए ले जा रही थी, तो मौके पर पहुंचते ही मोहित ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की और पुलिस पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि घायल आरोपी को तुरंत सिविल अस्पताल, बटाला ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस टीमों ने .30 बोर की पिस्तौल भी बरामद की है, जिसका उपयोग मोहित ने पुलिस पर गोली चलाने के लिए किया था।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन से हथियार बरामद