Encounter of security forces and terrorists in Anantnag, three terrorists stranded: अनंतनाग में सुरक्षाबलोंऔर आतंकियों की मुठभेड़, तीन आतंकवादी फंसे

0
306

नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर से आतंकियों का सफाया करने को लेकर सेना सर्तक है और लगातार तलाशी अभियान चलाती रहती है। जम्मूकश्मीर केअनंतनाग में कोकेरनाग इलाके के वेलू मेंसुरक्षाबलों के हत्थे आतंकवादी चढ़गए। आईजीपी कश्मीर नेजानकारी दी कि मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं। मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। गौरतलब है कि हाल में रविवार को एलओसी से सटे पूंछ में पुलिस और सेना ने मिलकर आतंकवादियों पर बड़ी कार्रवाई की थी। यहां बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किया गया। साथ ही सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों द्वारा किए जाने वाले बड़ेहमले को भी जम्मू-कश्मीर में ाकाम कर दिया। पुंछ में एक आतंकवादी ठिकाने से सुरक्षा बलों ने 19 हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे।