Encounter in Rainawari Area Of Srinagar श्रीनगर के रैनावारी इलाके में मुठभेड़, दो आंतकी ढेर

0
530

Encounter in Rainawari Area Of Srinagar श्रीनगर के रैनावारी इलाके में मुठभेड़, दो आंतकी ढेर

आज समाज डिजिटल, श्रीनगर: 

Encounter in Rainawari Area Of Srinagar : आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी – रईस अहमद भट, एक पूर्व पत्रकार और सी श्रेणी के आतंकवादी हिलाल आह राह – श्रीनगर के रैनावारी इलाके में बुधवार को मुठभेड़ में मारे गए। कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों में से एक के पास मीडिया पहचान पत्र था। रईस अहमद भट पहले एक पत्रकार थे और अनंतनाग में एक ऑनलाइन न्यूज पोर्टल वैली न्यूज सर्विस चला रहे थे। पुलिस ने बताया, भट का 2021 में आतंकवादी रैंक था। उसके खिलाफ आतंकी अपराधों के लिए पहले ही दो ऍफ़ आई आर दर्ज की गई थी।

हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद

Encounter in Rainawari Area Of Srinagar

कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि मुठभेड़ में मारे गए दूसरे आतंकवादी की पहचान बिजबेहरा के हिलाल आह राह के रूप में हुई है, जो ‘सी’ श्रेणी का आतंकवादी है। पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादी नागरिकों की हत्या सहित कई हालिया आतंकी अपराधों में शामिल थे।जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया, “रईस अहमद भट,(Encounter in Rainawari Area Of Srinagar)

जिसे प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रति निष्ठा रखने वाले स्थानीय आतंकवादियों में वर्गीकृत किया गया था, एक के पास  मीडिया पहचान पत्र (आईडी) था। (Encounter in Rainawari Area Of Srinagar)  यह मीडिया पहचान के दुरुपयोग करते थे । पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

Also Read : ये है IPL 2022 में पंजाब किंग्स शेड्यूल का पूरा शेड्यूल