Aaj Samaj (आज समाज), Encounter In Pulwama, श्रीनगर: सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज सुबह एक आतंकी को मुठभेड़ में मार गिराया। इलाके में एक और आतंकी के छिपे होने की आशंका है, जिसके चलते सुरक्षा बलों का सर्च आपरेशन जारी है। सूत्रों के मुताबिक दोनों आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के मकसद से पुलवामा में पनाह लिए हुए थे।

फीसीपुरा इलाके की घटना

पुलवामा के फीसीपुरा इलाके में आतंकी गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संबंधित इलाके को पहले सील किया और फिर तलाश शुरू की। इस दौरान आतंकियों की ओर से गोलीबारी शुरू कर दी गई। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और एनकाउंटर में एक आतंकी को ढेर कर दिया। बता दें कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ की बस पर हमला कर दिया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।

यह भी पढ़ें:

PM Modi 10 April Election Rally: तमिलनाडु के वेल्लोर और कोयंबटूर में पीएम मोदी का कांग्रेस व डीएमके पर करारा हमला

Connect With Us : Twitter Facebook