Encounter In Poonch: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 4 आतंकी ढेर, 9 घंटे तक चली मुठभेड़

0
398
Encounter In Poonch
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 4 आतंकी ढेर, 9 घंटे तक चली मुठभेड़

Aaj Samaj (आज समाज), Encounter In Poonch, श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने आतंकवाद के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुंछ के सिंधरा इलाके में भारतीय सेना के विशेष बल, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त आपरेशन में चार आतंकियों को मार गिराया है। चारों दहशतगर्द विदेशी हैं।उनकी पहचान का पता लगाया जा रहा है।

कल रात लगभग 11:30 बजे शुरू हुई मुठभेड़

सैन्य सूत्रों के अनुसार कल रात लगभग 11:30 बजे शुरू हुई मुठभेड़ आज सुबह तक चली। रात को एनकाउंटर होने के बाद अन्य रात्रि निगरानी उपकरणों के साथ मौके पर ड्रोन तैनात किए गए। इसके बाद आज तड़के भारी गोलीबारी के साथ मुठभेड़ फिर से शुरू हो गई और चार आतंकी ढेर कर दिए गए।

16-17 जुलाई की रात घुसपैठ की कोशिश नाकाम

सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 16-17 जुलाई की रात पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश नाकाम की थी। एके-74 राइफल, 11 राउंड गोलियां बरामद की। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस पिछले दो दिनों से सर्च आॅपरेशन चला रही है। सोमवार को जाइंट आपरेशन में दो घुसपैठियों को मार गिराया गया था। सेना के मुताबिक, बॉर्डर के करीब संदिग्ध गतिविधि नोटिस की गई थी। जिसके बाद सर्च आॅपरेशन चलाया गया।

आतंकियों से संलिप्तता के शक में 3 सरकारी कर्मी सस्पेंड

वहीं जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 17 जुलाई को तीन सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। तीनों पर आरोप है कि वे पाकिस्तान के आंतकी संगठनों के लिए काम करते थे और आतंकियों को लॉजिस्टिक्स सप्लाई करते थे। वे आतंकी सोच को बढ़ावा देने, टेरर फंडिंग जुटाने का भी काम करते थे।

यह भी पढ़ें :   

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.