Infiltration Attempt Failed In Poonch, (आज समाज), जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों ने आज सुबह फिर सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया। वारदात तड़के करीब 3 बजे नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बट्टाल सेक्टर की है। आतंकी सीमा पार से इस ओर घुसपैठ करने की फिराक में थे लेकिन सुरक्षा बलों ने उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया। दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई, जिसमें सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया है। इलाके में सर्च आपरेशन जारी है।

बीते कल राजौरी में किया था हमला

गौरतलब है कि पिछले कल यानी 22 जुलाई की अलसुबह आतंकियों ने राजौरी जिले के गुंदा ख्वास इलाके में एक सुरक्षा चौकी और एक ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) के घर पर हमला कर दिया था, जिसमें दो लोग घायल हुए थे। घायलों में वीडीजी के परिवार का एक सदस्य और एक जवान शामिल है। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया है। आतंकी का अभी शव नहीं मिला है। सुरक्षा बलों ने पैरा कमांडो के साथ इलाके में सर्च आपरेशन शुरू किया है।

राजौरी हमला : फायरिंग की, ग्रेनेड फेंका, गाय की मौत

अधिकारियों के अनुसार आतंकियों ने तड़के करीब सवा तीन बजे वीडीजी पुरुषोत्तम कुमार के घर के पास पहले फायरिंग की और फिर ग्रेनेड फेंका। हमले में एक गाय की मौत हो गई, वहीं पुरुषोत्तम के चाचा और सेना का एक जवान घायल हो गया। बता दें कि पुरुषोत्तम ने कुछ माह पहले रियासी में एक आतंकी को मार गिराया था, जिसके लिए उसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली में इस महीने 5 जुलाई को शौर्य चक्र से सम्मानित किया था।

खुद वीडीजी ने संभाला मोर्चा

हमले के बाद वीडीजी के घर के बाहर स्थापित सेना की सुरक्षा पोस्ट पर तैनात जवानों के साथ ही पुलिस और खुद वीडीजी ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख आतंकी गोलीबारी करते हुए पास के घने जंगलों में भाग गए। सुबह होते ही राजौरी, कालाकोट और बुद्धल समोट से भारी संख्या में सुरक्षाबलों व पैरा कमांडो को गुंदा ख्वास की ओर भेजा गया।