Encounter: जम्मू-कश्मीर में दो जगह मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर, राजौरी मैं मुठभेड़ जारी

0
225
Encounter जम्मू-कश्मीर में दो जगह मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर
Encounter : जम्मू-कश्मीर में दो जगह मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

Two Encounter In Jammu-Kashmir, (आज समाज), श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आज अलसुबह आतंकियों के साथ दो जगह हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। सेना के एक अधिकारी ने बताया माछिल में दो और तंगधार में एक आतंकी मारा गया है। बुधवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी। सैन्य सूत्रों के अनुसार कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मुठभेड़ हुई है। राजौरी मैं में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।  सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर रखा है। बताया जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे होने की आशंका है।

जानकारी के आधार पर शुरू किया था अभियान

श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, घुसपैठ की खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 28 और 29 अगस्त की दरिम्यानी रात को माछिल और कुपवाड़ा के सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया था। पोस्ट में बताया गया है कि खराब मौसम में संदिग्ध गतिविधि देखी गई और सैनिकों ने प्रभावी गोलीबारी की, जिस दौरान दो आतंकी मारे गए। वहीं तंगधार इलाके में एलओसी पर चलाए गए एक अन्य अभियान में एक और आतंकी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है।

राजौरी में इस जगह चल रहा एनकाउंटर

पुलिस के मुताबिक, 28 अगस्त को रात 9.30 बजे सुरक्षाबलों ने राजौरी के खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल क्षेत्र के इलाकों में एक तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान लभग 11.45 बजे आतंकियों से संपर्क स्थापित हुआ। इसके बाद खेड़ी मोहरा इलाके के पास आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की साजिश के तहत सीमा पार से आतंकियों को धकेलने की कोशिश की गई थी। पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।