Encounter continues between security forces and terrorists in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

0
291

भले ही पूरे देश में इस समय कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा हो और सभी इस संक्रमण से लड़ रहे हैं। लेकिन भारत की सीमाओं पर जवान सुरक्षा के लिए डटे हुए हैं। जम्मृ-कश्मीर राज्य के पुलवामा जिले के डंगरपोरा इलाके मेंजवान लगातार आतंकियों से मोर्चा ले रहे हैं। वहां आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों को अपने सूत्रों से सूचना मिली कि इलाके में आतंकी छुपे हुए हैं जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर आपरेशन को अंजाम देने शुरू किया है। इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। आतंकियों ने जब देखा कि वह घिर गए हैं तो वह सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पहले आत्मसमपर्ण करने की चेतावनी दी। लेकिन समपर्ण की बात पर भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा और आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना जारी रखा। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला। बताया जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकी मौजूद हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलाबाग सिंह ने बुधवार को दो टूक कहा था कि आतंकवादियों के खिलाफ हमारा काउंटर टेररिस्ट ग्रिड अपने आॅपरेशन को जारी रखेगा। कोविड 19 महामारी के बीच इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आएगी।