Encounter By Panipat Police : एनकाउंटर में मारे गए बदमाश के परिजनों ने पुलिस पर लगाए फेक एनकाउंटर का आरोप

0
260
Encounter By Panipat Police
Encounter By Panipat Police
Aaj Samaj (आज समाज),Encounter By Panipat Police, पानीपत : पानीपत पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारे गए बदमाश राकेश उर्फ राकू के परिवार ने पुलिस पर फेक एनकाउंटर के आरोप लगाए हैं। 32 वर्षीय राकेश उर्फ राकू पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में शामिल लॉरेंस गैंग के शूटर प्रियवृत फौजी का छोटा भाई था। राकेश उर्फ राकू और उसके दो साथियों की शुक्रवार रात को पानीपत के समालखा एरिया में ढोडपुर गांव के नजदीक पानीपत पुलिस की सीआईए-2 यूनिट के साथ मुठभेड़ हो गई थी। इस एनकाउंटर में राकेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। शनिवार सुबह पानीपत सिविल अस्पताल पहुंचे राकेश उर्फ राकू के परिवार ने पुलिस टीम पर फेक एनकाउंटर करने का आरोप लगाया।
  • परिवार का आरोप 5 लाख न देने पर थर्ड डिग्री देकर गोली मारी

थर्ड डिग्री टॉर्चर का आरोप

राकेश के परिवार ने दावा किया कि पुलिस ने 3 दिन पहले राकेश और उसके 2 साथियों को पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किया। इसके बाद तीनों को छोड़ने की एवज में 5 लाख रुपए की डिमांड की गई। ये डिमांड पूरी न होने पर राकेश को थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने उसकी बॉडी समालखा ले जाकर गोली मारी और घटना को एनकाउंटर का रूप दे दिया। राकेश के परिवार ने इस मामले में शामिल पानीपत पुलिस की सीआईए-2 टीम पर हत्या का केस दर्ज करने और राकेश की बॉडी का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की डिमांड की। परिवार ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी, वे बॉडी नहीं उठाएंगे।

रंगदारी मांगने के मामले में वांटेड थे बदमाश

वहीं इस बारे एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि बदमाश राकेश उर्फ राकू और सोनू के साथ पानीपत पुलिस की सीआईए 2 टीम की मुठभेड़ हुई। बदमाश, रंगदारी मांगने के मामले में वांटेड थे। ये लोग एक ऑडी कार सवार व्यक्ति पर गोलियां चलाने के केस में भी वांटेड थे। दोनों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई। दोनों बाइक पर सवार थे और मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोलियां इनके पैरों में लगी। एसपी ने कहा कि घायल राकेश उर्फ राकू की मौत हो जाना दुखद है। पुलिस ने डॉक्टरों से कहा है कि राकेश की सभी चोटों की बारीकी से वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी करें। पोस्टमार्टम की भी वीडियोग्राफी कराएं।