Encounter between security forces and terrorists: Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़: जम्मू कश्मीर

0
352

जम्मू कश्मीर। सोपोर में शनिवार को सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हूई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना मिली है। इस मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया ।सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सोपार के एक गांव में आज सुबह तलाशी अभियान चलाया गया जिसमें उन्हें प्राप्त खुफिया जानकारी के मुताबिक आतंकियों के होने की आशंका थी। इस दौरान सुरक्षा बलों के जवान जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छुपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गयी। किसी भी तरह की अफवाह को रोकने के लिए वहां दो दिन तक इंटरनेट व मोबाइल सेवा बंद कर दी गई है।