रोहतक पुलिस व बदमाशों के बीच खरावड-नौनन्द रोड़ पर मुठभेड़

0
354
Encounter between Rohtak police and miscreants

2 युवक हथियारों सहित गिरफ्तार, 11 पिस्तौल व 176 जिन्दा रौंद बरामद

हथियारों की अवैध तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा

दीपक खन्ना,रोहतक:
रोहतक पुलिस की सीआईए-2 व बदमाशों के बीच में गांव खरावड-नौनन्द के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें सीआईए-2 टीम ने बहादुरी, समझदारी व तत्परता का परिचय देते हुए दो युवकों को भारी मात्रा में हथियारों सहित काबू किया है। युवकों के पास से 11 पिस्तौल व 176 जिन्दा रौंद बरामद हुए है। वारदात में शामिल तीसरा युवक मौके से फरार हो गया जिसें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे है। आरोपियों को आज पेश अदालत कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामलें की गहनता से जांच की जा रही है।

पुलिस टीम को प्रशंसा-पत्र व ईनाम से किया जाएगा सम्मानित 

सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीम को प्रशंसा-पत्र व ईनाम से सम्मानित किया जाएगा प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक रोहतक उदय सिंह मीना ने बताया कि सीआईए की टीमों को अपराध की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड़ करने बारे आदेश दिए गए है जिसके तहत सीआईए की अलग-2 टीमों निरंतर गस्त में मौजूद रहती है। 16/17 मई की रात को सीआईए-2 प्रभारी निरीक्षक नवीन जाखड़ के दिशा-निर्देशों के तहत सीआईए-2 स्टाफ की टीम उप.नि. रोहताश के नेतृत्व में गस्त में मौजूद थी गस्त के दौरान सूचना मिली कि एक आई-20 कार में सवार तीन युवक भारी मात्रा में अवैध हथियार लिए हुए है तथा गांव खरावड से नौनन्द जाने वाले रास्ते पर राहगिरों से लूट की वारदात करने की नीयत से खडे है। सूचना मिलते ही सीआईए-2 स्टाफ की टीम गांव खरावड़ से नौनन्द की तरफ जाने वाले रास्ते पर पहुंची तो ओवरब्रिज के नीचे एक सफेद रंग की टैम्परेरी नम्बर की आई-20 कार खड़ी मिली जिसके पास तीन युवक खड़े थे। सीआईए-2 स्टाफ की टीम गाड़ी सहित युवकों के पास पहुंची तो युवकों ने लूटने की नीयत से सीआईए-2 स्टाफ की टीम पर पिस्तोल तान कर हमला बोल दिया।

तीसरा युवक आई-20 कार सहित मौके से फरार

सीआईए टीम ने तीन युवकों को पुलिस को सरेंडर करने को कहा तो तीनों युवक भागने लगे। युवकों ने पुलिस टीम पर फॉयर कर दिया। जो पुलिस टीम ने बहादुरी व समझदारी का परिचय देते हुए अपने आपकों फॉयर से बचाते हुए दो युवकों को हथियारों सहित खेतों से काबू किया गया। तीसरा युवक आई-20 कार सहित मौके से फरार हो गया। काबू किए युवकों की पहचान अमन पुत्र राजेश निवासी गांव ईस्माइला, जिला रोहतक व मोहित पुत्र विनोद निवासी गांव पिपली, जिला सोनीपत के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर अमन से एक पिस्तौल व 5 जिन्दा रौंद व अमन के पीठ पर टंगे बैग से 5 देसी पिस्तौल व 65 जिन्दा रौंद बरामद हुए है। मोहित से एक पिस्तौल व 6 जिन्दा रौंद, मोहित की पीठ पर टंगे बैंग से 4 देसी पिस्तौल व 100 जिन्द रौद बरामद हुए है।

आरोपी अमन व मोहित से गहनता से पुछताछ जारी

मौके से फरार हुए आरोपी की पहचान औमप्रकाश पुत्र सन्तराम निवासी गांव झाडौदा, दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना आईएमटी में दर्ज कर जांच शुरू कर दी आरोपी अमन व मोहित से गहनता से पुछताछ की गई। प्रारंभिक पुछताछ में सामने आया कि मोहित के मामा गांव खरावड़ में रहते है। सन् 2021 में अमन की दोस्ती मोहित की साथ हो गई। अमन व मोहित का खेड़ी साध निवासी पौना दोस्त है। पौने का जीजा औमप्रकाश है। पौना के जरिए उनकी दोस्ती औमप्रकाश से हो गई। पैसे कमाने के लिए अमन व मोहित ने मिलकर अपराध का रास्ता चुना तथा औमप्रकाश के साथ मिलकर हथियारों की तस्करी करने लगे। आरोपी उत्तर प्रदेश के अलग-2 हिस्सों से अवैध हथियार लाते है तथा हरियाणा में अलग-2 गैंगों के सदस्यों को सप्लाई करते है। इसके अलावा खुद में हथियारों के बल पर चोरी/लूट आदि की घटनाओं को अंजाम देते है। आरोपियों से कई वारदातों के खुलासा होने की उम्मीद है।

गिरफ्तार आरोपी

1. अमन पुत्र राजेश उर्फ राजू निवासी गांव ईस्माइला, जिला रोहतक, उम्र 20 साल, 10वीं पास।
 (आरोपी अमन के खिलाफ पांच मामलें दर्ज है। आरोपी के खिलाफ चोरी का एक, स्नैचिंग का एक, हथियार सहित स्नैचिंग के दो व हत्या के प्रयास का एक मामला रोहतक व झज्जर में दर्ज है। सन् 2021 में थाना सांपला में दर्ज हत्या के प्रयास के मामलें में फरार चल रहा है।)
2. मोहित उर्फ टीनू उर्फ भांजा पुत्र विनोद निवासी गांव पिपली, जिला सोनीपत, उम्र 29 साल, 8वीं पास।
 (मोहित के खिलाफ 4 मामलें दर्ज है। आरोपी के पुलिस के साथ मुठभेड, अवैध हथियार रखने, लूट आदि के मामलें सोनीपत व रोहतक में दर्ज है)

फरार आरोपी

औमप्रकाश पुत्र सन्तराम निवासी गांव झाडौदा, दिल्ली  (आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लूट आदि के कई मामलें दर्ज है)
बरामदगीः-
कुल 11 पिस्तौल, 176 जिन्दा रौंद व 2 पिट्ठू बैंग