Karnal News: पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों की टांग पर गोली

0
114
पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों की टांग पर गोली
Karnal News: पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों की टांग पर गोली

तीनों बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले के घरौंडा में कैमला-गढ़ी मुल्तान रोड पर गत देर रात कुरुक्षेत्र सीआईए पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाशों की टांग में गोली लगी है, जबकि एक बाइक से गिरकर घायल हो गया। बदमाशों ने पुलिस पर भी फायरिंग की, गनीमत रही कि किसी भी पुलिस कर्मी को कोई गोली नहीं लगी, एक गोली पुलिस की गाड़ी को लगी है और एक टायर के पास लगी थी। तीनों बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया गया हैं। तीनों काका राणा गैंग से जुड़े हुए हैं।

काका राणा गैंग के इन शूटर्स ने ही घरौंडा के खटऊ मोबाइल शो रूम, पीपली में अनाज मंडी व कुरुक्षेत्र के इमिग्रेशन सेंटर पर फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था। तीनों घायलों को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनको इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जिन दो बदमाशों को टांग में गोली लगी हैं, उन दोनों का नाम संदीप बताया जा रहा हैं। जिनमें से एक हिसार का हैं और दूसरा फरीदाबाद का रहने वाला हैं। तीसरे बदमाश का नाम ऋतिक हैं, यह भिवानी का रहने वाला हैं। इनमें से दो बदमाशों के पास ही हथियार थे, जबकि तीसरे के पास कुछ नहीं है।

पुलिस की माने तो तीनों काका राणा गैंग से जुड़े हुए हैं और तीनों का काम फिरौती मांगने का था। सीआईए इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि तीनों शूटर्स काका राणा गैंग से जुड़े हुए है। इन्होंने 23 अक्तूबर को कुरूक्षेत्र के वर्ल्ड वाइड इमीग्रेशन सेंटर पर फायरिंग की थी और 28 अक्तूबर को पिपली की अनाज मंडी में एक व्यापारी की दुकान पर फायर किए थे, और इसी दिन इन बदमाशों ने घरौंडा में मोबाइल शो रूम पर फायर किया था। काका राणा ने तीनों व्यापारियों से एक-एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। उसी दिन से पुलिस की टीमें इन तीनों मामलों में काम कर रही थी।

किसी वारदात को देने वाले थे अंजाम

प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को सीआईए पुलिस को कैमला-गढ़ी मुल्तान रोड पर तीन बदमाशों के होने की सूचना मिली। पुलिस को इनपुट्स मिले थे कि तीनों बदमाश फिर से करनाल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आए है। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और कैमला रोड पर पहुंच गई। पुलिस को कैमला गांव की तरफ से तीन बदमाश एक बाइक पर आते हुए नजर आए। पुलिस को अपने पीछे देख बदमाशों ने भागने का प्रयास किया और पीछे बैठे दोनों बदमाशों ने चलती बाइक से ही पुलिस पर फायरिंग की। इसी दौरान हड़बड़ी में बाइक का संतुलन बिगड़ा और तीनों नीचे गिर गए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में दो बदमाशों की टांग में गोली लगी है और तीसरा बाइक से गिरकर घायल हो गया।

यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य विभाग जांचेगा रोडवेज के कर्मचारियों का स्वास्थ्य