Karnal News: पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, एक बदमाश की टांग पर लगी गोली, गिरफ्तार

0
110
पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, एक बदमाश की टांग पर लगी गोली, गिरफ्तार
Karnal News: पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, एक बदमाश की टांग पर लगी गोली, गिरफ्तार

मुठभेड़ में गोली लगने से एक पुलिस कर्मी भी हुआ घायल
Karnal News (आज समाज) करनाल: बंबरेहड़ी गांव में महिला सरपंच के ससुर पर हमला करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया। एक भागने में कामयाब हो गया। बदमाश की टांग पर गोली लगी है। वहीं इस मुठभेड़ में गोली लगने से एक हेड कांस्टेबल के घायल होने का भी समाचार प्राप्त हुआ है। मुठभेड़ आज सुबह के करीब तीन बजे हुई। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। अब पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि बंबरेहड़ी गांव में महिला सरपंच के सुसर पर फायरिंग करने के 2 आरोपी काबड़ी के पास देखे गए हैं। सूचना पर हेड कॉन्स्टेबल ऋषि अपनी टीम के साथ स्कॉर्पियो लेकर मौके पर पहुंचे और बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने कॉन्स्टेबल पर फायर कर दिया और उसकी गाड़ी छीनकर फरार हो गए। हेड कॉन्स्टेबल की सूचना पर आसपास के जिलों की पुलिस टीमें अलर्ट हुईं और आज सुबह 3 बजकर 10 मिनट पर करनाल सिविल लाइन थाना एसएचओ विष्णु मित्र और सीआईए असंध की टीम पश्चिमी यमुना नहर बाइपास पर बदमाशों का पीछा करने पहुंची।

एक बदमाश भागने में हुआ कामयाब

पुलिस टीम को नहर के पास बदमाशों द्वारा छीनी गई स्कॉर्पियो दिखी, जिसमें एक बदमाश गाड़ी में और दूसरा बाहर खड़ा था। पुलिस को देखते ही एक बदमाश ने फायरिंग कर दी, जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में एक आरोपी को टांग में गोली मारकर काबू किया। जबकि, दूसरा आरोपी भाग निकला। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल बरामद की है। पकड़ा गया आरोपी सावन सोनीपत के लाट गांव का रहने वाला है, जबकि दूसरा फरार आरोपी सुरेश है। सीआईए असंध के इंचार्ज मनदीप ने बताया कि घायल कांस्टेबल को पानीपत अस्पताल में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan News: टोंक में उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी ने एसडीएम को मारा थप्पड़, प्रदर्शनकारियों ने 100 वाहन फूंके