Rohtak News: रोहतक में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली

0
119
Rohtak News: रोहतक में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली
Rohtak News: रोहतक में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली

बाइक पर से गिरा दूसरा बदमाश, पैर में आया फ्रेक्चर
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा के रोहतक में आज अलसुबह पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने का मामला प्रकाश में आया है। मुठभेड़ आज सुबह करीब 4 बजे नई अनाज मंडी के पास बालचंद चौक पर हुई। यहां पर बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पैर में गोली लगी, वहीं बाइक गिरने से दूसरे के पैर में फ्रेक्चर आ गया है। दोनों को पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। गोली लगने वाले बदमाश का नाम नवीन और दूसरे का नाम नीरज है। दोनों बदमाश रोहतक शहर के रहने वाले हैं।

पुलिस ने किया रूकने का इशारा, बदमाशों ने की फायरिंग

मुठभेड़ अनाज मंडी के पास शुक्रवार तड़के करीब चार बजे हुई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार तड़के सीआईए 1 टीम को सूचना मिली थी कि एक बाइक पर दो बदमाश बालंद चौक के पास किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं। सीआईए 1 प्रभारी कुलदीप कादियान अपनी टीम के साथ बालंद चौक पहुंचे। कुछ देर बाद ही बाइक पर दो बदमाश आए।

पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाशों ने फायरिंग करते हुए भागना शुरू कर दिया। पुलिस ने पीछा किया और अनाज मंडी के पास जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस दोनों के अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जुटा रही है।

ये भी पढ़ें  : हरियाणा की 40 मंडियों में खुलेंगी अटल किसान-मजदूर कैंटीन