Jind News: जींद के नरवाना में पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़

0
189
Jind News: जींद के नरवाना में पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़
Jind News: जींद के नरवाना में पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़

फिरौती की रकम लेने के लिए नरवाना आए थे बदमाश
Jind News (आज समाज) जींद: सोनीपत के गोहाना के एक व्यापारी से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाले बदमाशों की जींद पुलिस के साथ शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने व्यापारी से दो करोड़ रुपए की डिमांड की थी। रकम देने के लिए बदमाशों ने व्यापारी को जींद के नरवाना में बुलाया था। नरवाना शहर के विश्वकर्मा चौक पर फिरौती की रकम दी जानी थी। यहां पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी।

पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बदमाशों की कार पर गोली लगी। पकड़े जाने के डर से बदमाश कार को छोड़कर जगल की तरफ भाग गए। पुलिस ने जब बदमाशों की हार की तलाशी ली तो उसमें से 2 पिस्तौल व एक तलवार बरामद हुई।

नरवाना के विश्वकर्मा चौक पर देनी थी फिरौती की रकम

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार बदमाशों ने सोनीपत के गोहान के सुनील वर्मा नामक व्यापारी से दो करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिरौती की रकम नरवाना के विश्वकर्मा चौक पर देनी थी। व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। इसके बाद बदमाशों के रात को तय किए गए समय पर सोनीपत सीआईए की टीम भी विश्वकर्मा चौक पर पहुंच गई।

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

बदमाश जब विश्वकर्मा चौक पर पहुंचे तो उन्होंने पुलिस की गाड़ी दिखाई दी। पुलिस की गाड़ी को देखते ही बदमाशों ने उसपर गोलियां चलानी शुरू कर दी। वहां से वे अपनी गाड़ी को पंजाब की तरफ ले गए। इस बीच पुलिस ने भी उन पर फायरिंग की। एक गोली बदमाशों की गाड़ी पर लगी। कुछ ही दूरी पर नरवाना में बिजली निगम कार्यालय के पास दोनों बदमाश अपनी गाड़ी छोड़कर जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

ये भी पढ़ें: हिसार में डबल मर्डर के 8 दोषियों को उम्रकैद