Jalandhar Crime News : जालंधर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

0
184
Jalandhar Crime News : जालंधर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़
Jalandhar Crime News : जालंधर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

हथियारों सहित बंबीहा गैंग के गुर्गे गिरफ्तार

Jalandhar Crime News (आज समाज), जालंधर : प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जलंधर कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब उसने बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान कौशल-बंबीहा गैंग के खतरनाक गुर्गों के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान ये दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । इस जानकारी को देते हुए पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने गुरुवार को बताया कि पुलिस टीमों ने मौके से दो पिस्टल और पांच जीवित कारतूस बरामद किए हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : बीबीएमबी में पंजाब से बिजली सदस्य लगाने की परंपरा बनाए रखने की मांग

ये भी पढ़ें : Mohali News : मोहाली के कर्मन सिंह तलवार ने हासिल की शानदार उपलब्धि

डेढ किलोमीटर तक किया पीछा

इस संबंधी जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने गैंगस्टरों राजेश्वर कुमार और दीपक वैद का लगभग 1.5 किलोमीटर तक पीछा किया और बड़ी मेहनत के बाद उन्हें गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी कई जघन्य अपराधों में शामिल थे और होशियारपुर, एसबीएस नगर, कपूरथला समेत अन्य जिलों में बड़ी वारदातों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। उन्होंने बताया कि ये आरोपी अन्य गिरोह के सदस्यों को लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करते थे और पंजाब और हरियाणा में विभिन्न गिरोहों को हथियार सप्लाई करते थे।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : हथियारों के बल पर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : फिर से सियासी मैदान में उतरेंगे अरविंद केजरीवाल

ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश सरकार सुधारेगी खेतों की मिट्टी की सेहत

डीजीपी ने कहा कि इस मामले में आगे पीछे के संबंधों को स्थापित करने के लिए जांच जारी है। दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है और इनके खिलाफ असला एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, इरादा हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि मौके से दो और पिस्टल बरामद होने के बाद, उक्त मॉड्यूल से बरामद हथियारों की कुल संख्या अब छह हो गई है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों और बरामदगी की संभावना है।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : हमारे लिए राजनीति व्यवसाय नहीं सेवा : सीएम

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution Update : राजधानी में साल दर साल बढ़ रही प्रदूषण की मात्रा