हरियाणा

Fatehabad News : फतेहाबाद में पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, दो बदमाश ढेर

फतेहाबाद में पेशी पर लाए आरोपी को कस्टडी से छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर की फायरिंग
Fatehabad News (आज समाज) फतेहाबाद: फरीदाबाद जेल से फतेहाबाद कोर्ट में पेशी पर आए एक बदमाश को छुड़ाने की कोशिश में पुलिस व बदमाशों में हुई मुठभेड़ में दो बदमाश मारे गए। बदमाशों ने आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायर किए। मुठभेड़ बड़ोपल के पास हुई। पुलिस यहां रवि नाम के बदमाश को फरीदाबाद जेल से फतेहाबाद कोर्ट में पेशी के लिए लाई थी। कोर्ट में पेश करने के बाद वापस लौटते वक्त पुलिस टीम यहां एक ढ़ाबे पर रुक गई।

इसी दौरान उसके 3 बाइक सवार साथियों ने उसे छुड़ाने की कोशिश की। उनके फायरिंग करने पर दोनों तरफ से गोलियां चली। जिसमें पेशी पर लाया रवि और उसे छुड़ाने आया उसके साथी की मौत हो गई। बड़ोपल से भागे तीसरे युवक को फतेहाबाद सीआईए टीम ने हिसार के आदमपुर क्षेत्र में घेर लिया। खुद को पुलिस से घिरा देख युवक ने खुद को गोली मार ली। गोली उसके कंधे के पास लगी, जिससे वह घायल हो गया। हालांकि उसकी जान बच गई। सीआईए पुलिस ने उसे तुरंत उठाकर फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। उसे झांसी से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

सोनीपत का रहने वाला था बदमाश रवि

पुलिस के मुताबिक पेशी पर लाया बदमाश रवि सोनीपत के जागसी गांव का रहने वाला है। इस वक्त वह फरीदाबाद जेल में बंद था। फतेहाबाद में उस पर हथियार का केस चल रहा था। इसी मामले में फरीदाबाद पुलिस उसे जेल से बाहर लाई और फतेहाबाद कोर्ट में पेश किया।

रवि ने टॉयलेट के बहाने रूकवाई गाड़ी

पुलिस के मुताबिक कोर्ट में पेश करने के बाद वह रवि को कड़ी सुरक्षा में लेकर वापस फरीदाबाद जेल छोड़ने के लिए रवाना हो गए। रास्ते में रवि ने टॉयलेट के बहाने गाड़ी रोकने को कहा। पुलिस ने किसी सुनसान जगह के बजाय गांव बड़ोपल में टॉप फैमिली ढाबा देख वहां गाड़ी रोक दी।

रवि की बुआ के लड़के अंकित के सिर में लगी गोली

जैसे ही उन्होंने गाड़ी रोकी तो एक बाइक पर 3 बदमाश वहां पहुंच गए। उनमें रोहतक का रहने वाला रवि की बुआ का लड़का अंकित भी शामिल था। अंकित ने वहां पहुंचते ही 32 बोर की पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से हुई फायरिंग के बाद पुलिस की गोली अंकित के सिर में लगी। जिससे अंकित की वहीं पर मौत हो गई। इसी दौरान मौका पाकर रवि वहां से भागने लगा। पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा तो वह भागता रहा। जिसके बाद पुलिस ने गोलियां चला दी। जिससे रवि जख्मी होकर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस उसे अस्पताल ले गई लेकिन उसकी मौत हो गई।

दोनों अपराधी एक-दूसरे के रिश्तेदार

एसपी आस्था मोदी ने कहा कि यह मामला गैंगवार का नहीं है। अभी तक की जांच में ऐसा लग रहा है कि वे पुलिस हिरासत से आरोपी को भगाने वाले थे। पुलिस घटना के सभी सबूत जुटा रही है। मरने वाले दोनों अपराधियों की पहचान हो गई है। दोनों अपराधी एक दूसरे के रिश्तेदार हैं।

ये भी पढ़ें :5 बार हरियाणा के सीएम बने ओमप्रकाश चौटाला

Rajesh

Recent Posts

Chandigarh News : पंजाब के राज्यपाल ने प्रमुख खेल पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री से की मुलाकात।

(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…

4 hours ago

Chandigarh News : श्री हनुमंत धाम में अयोध्या में भगवान राम की वार्षिक प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में तीन दिवसीय समारोह शुरू

(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…

4 hours ago

Chandigarh News : स्वस्तिक विहार में बारिश के पानी की निकासी का पाइप डालने का काम शुरू

कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…

4 hours ago

Chandigarh News : शिवसेना हिंद की विशेष बैठक का आयोजन ढकोली में किया गया

बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…

4 hours ago

Rewari News : सडक़ हादसों से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन जरुरी

टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…

5 hours ago