मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी हुए घायल
Charkhi Dadri News (आज समाज) चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में बदमाशों के एक गिरोह व पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की व पत्थर भी फेंके। इस मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। लेकिन पुलिस ने बदमाशों के इस गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए अपनी पिकअप गाड़ी पुलिस जीप पर चढ़ाने की कोशिश भी थी।
हालांकि, उनकी गाड़ी टकराकर रुक गई और वे पकड़े गए। चरखी दादरी के डीएसपी दिनेश यादव ने बताया है कि पुलिस को बदमाशों के आने की गुप्त सूचना मिली थी। यह गिरोह दादरी में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था। इसलिए, इन्हें पकड़ने के लिए हमने कई टीमों का गठन किया और जगह-जगह नाके लगाए।
पुलिस को देख घुमाई गाड़ी
हमें सूचना मिली थी कि शुक्रवार रात को आरोपी एक पिकअप वैन में सवार होकर उत्तर प्रदेश से दादरी के झोझू कलां थाना क्षेत्र में चोरी के लिए आ रहे हैं। इनके लिए हमने बौंद कलां के पास लगे नाके पर चौकसी बढ़ाई। साथ ही आसपास के नाकों को भी सचेत कर दिया था। देर रात एक पिकअप वैन नाके की ओर आती दिखाई दी। वह नाके पर नहीं पहुंची, उससे पहले ही आरोपियों ने पुलिस को देख लिया था। वहीं से उन्होंने अपनी गाड़ी को घुमा लिया और खैरड़ी मोड़ की ओर भाग गए।
पुलिस की गाड़ी में मारी टक्कर
उनके भागते ही पुलिस उनके पीछे लग गई तो उन्होंने गाड़ी को भिवानी की ओर मोड़ दिया। जब देखा कि वे भिवानी भाग रहे हैं तो हमने भिवानी पुलिस को इसकी सूचना दे दी। वहां भी खरक चौकी के पास पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। आगे भी पुलिस को देखकर आरोपियों ने खुद को घिरा हुआ पाया। इसके बाद उन्होंने गाड़ी को फिर से मोड़ लिया और हमारी तरफ तेजी से बढ़े। हमने भी तेजी दिखाते हुए उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। इसके बाद आरोपियों ने अपनी पिकअप गाड़ी हमारी गाड़ी में लाकर दे मारी।
पुलिस टीम पर फायरिंग की, पत्थर भी फेंके
गाड़ी से उतरते ही आरोपियों ने पुलिस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। उनके पास एक देसी कट्टा था, जिससे उन्होंने एक फायर भी किया। हालांकि, इससे किसी को नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन जो पत्थर उन्होंने फेंककर मारे थे, इससे हमारे 3 पुलिसकर्मी घायल हुए। इधर, पुलिस ने भी क्रॉस फायरिंग कर करीब 15 राउंड दागे। एक गोली उनकी डीजल टंकी पर लगी और एक टायर में लगी। इससे डरकर आरोपी घुटनों पर आ गए और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। क्योंकि उनका एनकाउंटर भिवानी की सीमा में हुआ था, इसलिए उन्हें भिवानी पुलिस के हवाले कर दिया गया।
यह पुलिस कर्मी हुए घायल
बौंद कलां एसएचओ सतबीर, पीएसओ विशाल और हेड कॉन्स्टेबल रोहित इस मुठभेड़ में घायल हुए हैं। इन्हें मामूली चोटें आई थीं। वहीं काबू किए सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के गांव बरतौली के रहने वाले हैं। इनकी पहचान राजू, रिहान, पेटू, बाबा और आशान के रूप में हुई है।
भैंस चोरी करने आए थे बदमाश
उनसे पूछताछ में सामने आया है कि चोर गिरोह यूपी के बुलंदशहर से आया था और चरखी दादरी जिले के झोझू कलां थाना क्षेत्र के गांव चंदेनी में वे भैंस चोरी करने वाले थे। हालांकि, पुलिस को उनके आने की भनक पहले ही लग गई थी, इसलिए पकड़े गए। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि सप्ताह में 2 से 3 बार यह गिरोह हरियाणा में आकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। यह हर बार अलग-अलग दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़ एरिया में चोरी करता था और चोरी की भैंसों को सीधे मेले में ले जाकर बेच देता था।
ये भी पढ़ें : PM Modi on Delhi Victory : दिल्ली में डबल इंजन की सरकार करेगी विकास : पीएम
ये भी पढ़ें : Delhi Election 2025 Analysis : आप के सामने अब संगठन बचाने की चुनौती