Sonipat News : सोनीपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 1 लाख के इनामी बदमाश गिरफ्तार

0
126
Sonipat News : सोनीपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 1 लाख के इनामी बदमाश गिरफ्तार
Sonipat News : सोनीपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 1 लाख के इनामी बदमाश गिरफ्तार

गोली लगने से घायल हुए बदमाश, दो पिस्टल और एक बाइक बरामद
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों बदमाशों पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। बदमाशों पर लूट, हत्या समेत कई संगीन मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल और एक बाइक बरामद की है। मुठभेड़ में बदमाशों को गोली लग गई थी, जिस कारण वह भाग नहीं पाए और पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग

प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि छिछड़ाना निवासी संदीप और गोहाना के रिंढ़ाना गांव का रहने वाला दीपक सांपला से खरखौदा की ओर आ रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने खरखौदा इलाके में घेराबंदी कर दी। मौके पर पहुंचते ही दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए।

बदमाशों पर हत्या, लूटपाट व फिरौती मांगने का केस दर्ज

डीसीपी नरेंद्र कादियान ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 16 और 17 अप्रैल की रात को इन दोनों बदमाशों ने कई गंभीर अपराधों को अंजाम दिया था। शुरूआत में, उन्होंने दिल्ली से एक गाड़ी लूटी और वहां एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद, उन्होंने गोहाना में एक ट्रैक्टर छीना और फिर एक शराब के ठेके पर लूटपाट की। यहीं नहीं, इन अपराधियों ने छिछडाना गांव से 50 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी थी।

आरोपियो की तलाश में जुटी थी पुलिस की 5 टीमें

सोनीपत के पुलिस कमिश्नर ने अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच विशेष टीमें गठित की थीं। जिनमें सीआईए-2 के अजय धनखड़, सीआईए गोहाना के अंकित और सीआईए सेक्टर-27 की दो-दो टीमें शामिल थीं। पुलिस टीमें लगातार इन बदमाशों की तलाश में जुटी थीं। जांच में पता चला कि उन्होंने पटौदी से एक बाइक भी छीनी थी। पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश खरखौदा के रोहणा क्षेत्र में छिपे हैं, जिसके बाद घेराबंदी की गई और मुठभेड़ हुई।

ये भी पढ़ें : Gold Price : 200 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी भी चमकी

ये भी पढ़ें : हरियाणा के 9 जिलों में चलेंगी लू, यलो अलर्ट जारी