गैंगस्टर राहुल उर्फ बाबा व उसका साथी घायल
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: नौनंद रोड पर गत रात्रि पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस को अपनी ओर आता देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किए। पुलिस की गोली से एक बदमाश की मौत हो गई। जबकि दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों की एक गोली पुलिस जवान को भी लगी। लेकिन बुलेटपू्रफ जैकेट के कारण पुलिस कर्मी की जान बच गई। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इस कार्रवाई में जिस बदमाश की मौत हुई। उसपर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। गिरफ्तार राहुल उर्फ बाबा 19 सितंबर को बोहर गांव में हुए हुए ट्रिपल मर्डर का मास्टरमाइंड है। उस पर कुख्यात गैंगस्टर सुमित प्लोटरा के भाई समेत 3 लोगों की गोलियां मरवाकर हत्या कराने का आरोप है।
रोहतक सीआईए-2 में तैनात सब इंस्पेक्टर अश्वनी ने आईएमटी थाना को शिकायत देकर बताया कि उनकी टीम मंगलवार को नौनंद रोड खेड़ी साध आईएमटी के पास मौजूद थी। तभी उन्हें सूचना मिली कि बोहर गांव में हुए ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी राहुल बाबा, दीपक फूर्तिला और आयुष बाइक पर नौनंद रोड की तरफ खड़े हैं। सूचना मिलते ही सीआईए व रोहतक एसटीफ की टीम के साथ आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान नौनंद रोड की तरफ से एक बाइक आती दिखाई दी। पुलिसवालों को देखकर युवकों ने बाइक मोड़ ली और साथ वाले रोड पर भागने लगे। पुलिस ने आरोपियों को गाड़ी पीछे लगाकर पकड़ने की कोशिश की। इसी बीच बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस टीम की तरफ फायर कर दिया।
कुछ दूरी पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया और युवक गिर गए। युवकों ने फिर भी भागने का प्रयास किया और पुलिस पर दोबारा फायरिंग की। इसी दौरान एक गोली एसआई अश्वनी की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, जिसके कारण उनकी जान बच गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 3 युवकों को गोलियां लगीं। पुलिस ने रोहतक के खिड़वाली गांव निवासी राहुल उर्फ बाबा, उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बालैनी निवासी दीपक उर्फ फूर्तिला, रोहतक के जींद बाईपास निवासी आयुष उर्फ छोटा को काबू कर लिया। तीनों को घायल हालत में रोहतक पीजीआई ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया।
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…