Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड, काका-राणा गैंग के 2 गुर्गे गिरफ्तार

0
136
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड, काका-राणा गैंग के 2 गुर्गे गिरफ्तार
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड, काका-राणा गैंग के 2 गुर्गे गिरफ्तार

दोनों की टांगों में गोलियां लगी, एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा इलाज
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में गत देर रात पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड हो गई। इस मुठभेड में काका राणा गैंग के 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों बदमाशों की टांगों में गोलियां लगी। बदमाशों को कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रात करीब 12 बजे की है।

पुलिस टीम को देखते ही की फायरिंग

जानकारी के मुताबिक, सीआईए-2 को गुप्त सूचना मिल कि शाहाबाद के रावा गांव के पास बाइक पर 2 संदिग्ध घूम रहे हैं, जिनके पास हथियार है। टीम ने तुरंत बराड़ा रोड पर स्थित गांव रावा की ओर सर्च आॅपरेशन शुरू किया। रास्ते में पुलिया से पहले 2 संदिग्ध युवक खड़े दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही उन्होंने हथियार निकाल लिए और फायरिंग शुरू कर दी।

यमुनानगर के रहने वाले है दोनों बदमाश

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी क्रॉस फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दोनों के पैर में गोलियां लगी। टीम ने उनको काबू कर शाहाबाद सीएचसी पहुंचाया और वहां से उनको एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया। आरोपियों की पहचान राहुल वर्मा निवासी शिव कॉलोनी रादौर और इमरान खान उर्फ मलिक उर्फ तालिबान निवासी गांव सांघीपुर जिला यमुनानगर के रूप में हुई। दोनों के पास से बिना सिम के मोबाइल व बाइक बरामद हुई।

आईलेट्स सेंटर फायरिंग करने के आरोपियों को कराए थे हथियार मुहैया

सीआईए-2 के इंचार्ज मोहन लाल के मुताबिक, 10 अप्रैल को शाहाबाद में आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग करने वालों पर इन्होंने ही हथियार और बाइक मुहैया कराई थी। आरोपी सेंटर की रेकी भी करके गए थे।

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी कल हरियाणा के दौरे पर, हिसार से अयोध्या फ्लाइट को झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी