Amritsar Crime News : पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, हथियारों सहित 5 गिरफ्तार

0
77
Amritsar Crime News : पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, हथियारों सहित 5 गिरफ्तार
Amritsar Crime News : पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, हथियारों सहित 5 गिरफ्तार

सूचना के आधार पर पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : प्रदेश सरकार द्वारा राज्य को अपराध मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बार फिर से सफलता हासिल करते हुए हथियारों सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। इस संबंधी जानकारी देते हुए डीसीपी गुरिंदर सिंह ने बताया कि पांचों गैंगस्टर डोनी कैलाशपुरिया के गैंग से जुड़े हुए हैं। इनकी पहचान चंदन सिंह, हरप्रीत सिंह, हरमन सिंह, जशनप्रीत सिंह और खुशप्रीत सिंह के रूप में हुई है।

डीसीपी ने बताया कि सभी गैंगस्टर कार में सवार होकर लोपोके इलाके में फिरौती वसूलने जा रहे थे। नाका देख उन्होंने गाड़ी भगा ली। पुलिस ने पीछा कर गैंगस्टरों को घेरा तो उन्होंने गोली चलानी शुरू कर दी। 15-20 राउंड फायर हुए। इस दौरान गैंगस्टर खुशप्रीत के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी चार से सीआईए के आॅफिस में पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : आतंकी पन्नू ने फिर उगला जहर

इस तरह मिली कामयाबी

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ गैंगस्टर पट्टी क्षेत्र में फिरौती वसूलने के लिए एक कार से जा रहे हैं। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने लोपोके के गांव कलेर के पास नाकाबंदी कर ली। इसी दौरान एक कार आई जिसमें पांचों गैंगस्टर थे। पुलिस का घेरा देख उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की। एक गैंगस्टर पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया। इसके बाद पुलिस ने पांचों को मौके से धर दबोचा। इनसे एक पिस्तौल, दस कारतूस व पांच मोबाइल बरामद किए गए हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab News : शहरों को जल्द कचरा मुक्त किया जाएगा : डॉ. रवजोत सिंह

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त