Panipat News: पानीपत में बदमाशों व पुलिस में मुठभेड़, गोली लगने से एसआई घायल, चार बदमाश गिरफ्तार

0
87
Panipat News: पानीपत में बदमाशों व पुलिस में मुठभेड़, गोली लगने से एसआई घायल, चार बदमाश गिरफ्तार
Panipat News: पानीपत में बदमाशों व पुलिस में मुठभेड़, गोली लगने से एसआई घायल, चार बदमाश गिरफ्तार

बिशन स्वरूप कॉलोनी स्थित पार्क में बैठे थे बदमाश
Panipat News (आज समाज) पानीपत: शहर स्थित एक मिठाई शॉप के मालिक से रंगदारी मांगने वाले बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से एक एसआई घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस दौरान पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि मिठाई शॉप के मालिक से रंगदारी मांगने वाले बदमाश बिशन स्वरूप कॉलोनी स्थित पार्क में बैठे हुए हैं और उनके पास हथियार भी हैं। सीआईए की टीम सिविल ड्रेस में प्राइवेट गाड़ी में सवार होकर पार्क में पहुंची। पुलिस कर्मचारियों ने आते ही पार्क के दोनों गेट बंद कर दिए।

पुलिस टीम को देखते ही की फायरिंग

4 युवक पार्क के अंदर ताश खेल रहे थे। युवकों को पुलिस के आने की भनक लग गई। उन्होंने तुरंत हथियार निकाले और टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। एक गोली एसआई राजकुमार के पैर पर जाकर लगी। इसके बाद पुलिस ने फायरिंग की और बदमाशों को घेरकर पकड़ लिया। पार्क में दूसरे लोग भी बैठे हुए थे।

वो लोग दीवार कूदकर भाग गए। जिसके बाद 4 युवकों को पकड़ लिया गया। एक आरोपी की पहचान डाहर गांव के रहने वाले कौशल के रूप में हुई है। डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि घायल पुलिस कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत फिलहाल ठीक है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में शीतलहर का कहर जारी