Hisar News: हिसार में लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों व रोहतक एसटीएफ के बीच हुई मुठभेड़

0
79
Hisar News: हिसार में लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों व रोहतक एसटीएफ के बीच हुई मुठभेड़
Hisar News: हिसार में लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों व रोहतक एसटीएफ के बीच हुई मुठभेड़

एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दो बदमाश हुए फरार
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले के एक गांव में गत देर रात लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों व रोहतक एसटीएफ के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिस कारण वह भाग नहीं सका और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

घायल बदमाश की पहचान यश पुत्र राजपाल निवासी गांव खेवड़ा सोनीपत के रूप में हुई है। पुलिस को यश से एक आॅटोमेटिक पिस्टल भी बरामद हुआ है। मुठभेड़ गांव चौधरीवास में गोरछी मोड़ पर शनिवार रात करीब साढ़े 8 बजे हुई। बता दें कि घायल बदमाश यश ने अपने साथी विशाल के साथ मिलकर 5 जनवरी को भिवानी के खरक पाना मामनान निवासी शराब कारोबारी प्रदीप पर गोलियां चलाई थी। इसके बाद से ही रोहतक एसटीएफ बदमाश यश के पीछे लगी हुई थी।

एक पुलिस कर्मी को भी लगी गोली

मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली एसटीएफ रोहतक में शामिल एसआई नरेश कुमार को भी लगी। मगर बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने के कारण एसआई की जान बाल-बाल बच गई। पुलिस को घटनास्थल से बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली के करीब 7 खोल बरामद हुए हैं। इसके अलावा पुलिस ने एसआई नरेश कुमार की शिकायत पर बदमाश सोनीपत निवासी यश, हिसार के गांव गोरछी निवासी प्रदीप चेयरमैन, बासड़ा निवासी संदीप डूडी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सूचना पर पुलिस ने गोरछी मोड़ पर की नाकाबंदी

भिवानी में वारदात के बाद से ही पुलिस यश के पीछे लगी हुई थी। शनिवार को रोहतक एसटीफ को गुप्त सूचना मिली कि भिवानी के गांव खरक में वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश हिसार के गांव चौधरीवास से गांव गोरछी की तरफ जाएंगे। इस सूचना पर रोहतक एसटीफ ने हिसार पुलिस की मदद से गोरछी मोड़ पर नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान सिवानी की ओर से एक गाड़ी गांव गोरछी की ओर आई।

इसके बाद एसटीएफ में शामिल एसआई नरेश व अन्य पुलिस कर्मियों ने गाड़ी को रुकवाने का ईशारा किया तो गाड़ी के रुकने के बाद बदमाश यश गाड़ी से नीचे उतरा और सामने खड़ी पुलिस को देखकर चिल्लाया कि प्रदीप पुलिस है तू गाड़ी लेकर भाग जा, मैं इनको तेरे पीछे आने से रोकता हूं। इसके बाद यश ने पिस्तौल निकाल कर एसआई नरेश पर फायर कर दिया। गोली एसआई के जैकेट में लगी।

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

इसके बाद पुलिस ने हवाई फायर कर आरोपियों से आत्म समर्पण करने को कहा मगर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग शुरू कर दी। करीब दोनों ओर से 10 राउंड से ज्यादा फायर हुए। इसी दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए खेतों के रास्ते भागने की कोशिश की मगर पुलिस की गोली बदमाश के पैर में जा लगी। वहीं कार में बैठे दोनों बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।

ये भी पढ़ें : Jharkhand News: धनबाद में एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल पर 80 छात्राओं को शर्ट उतारने के निर्देश देने का आरोप