Rohtak News: बदमाश लोहारी व पुलिस के बीच मुठभेड़

0
159
बदमाश लोहारी व पुलिस के बीच मुठभेड़
Rohtak News: बदमाश लोहारी व पुलिस के बीच मुठभेड़

लोहारी के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हत्या केस में फरार चल रहे आरोपी सुरेंद्र लोहारी और पुलिस के बीच गत रात्रि मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलियां चलाई गई। इस दौरान एक गोली बदमाश के पैर में लग गई। जिस कारण बदमाश भाग नहीं पाया और पुलिस ने उसके गिरफ्तार कर लिया। बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस दौरान एक पुलिस कर्मी को भी गोली लगने की खबर सामने आई है। हालांकि बुलेट प्रूफ जैकेट होने के कारण पुलिस कर्मी को कोई हानि नहीं हुई। वह सुरक्षित बच गया। घटना गुरुवार देर रात की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार गत रात्रि पुलिस को सूचना मिली थी के हिसार के गांव मोठ-लोहारी निवासी सुरेंद्र लोहारी जोकि हत्या के केस में फरार चल रहा है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि रोहतक स्थित कलानौर-बसाना रोड पर बदमाश सुरेंद्र लोहारी छिपा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने दलबल के साथ दबिश दी। खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाश ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। एक गोली बदमाश के पैर में लग गई। गोली लगने के कारण वह भागने में सफल नहीं हो पाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक गोली पुलिस कर्मी को भी लगी। लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण वह सुरक्षित बच गया। मौके पर से पुलिस ने एक देसी पिस्टल और एक बाइक बरामद की है। वहीं, घायल आरोपी सुरेंद्र को पहले कलानौर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।

गुढान निवासी प्रदीप की हत्या में वांछित था लोहारी

बदमाश सुरेंद्र लोहारी रोहतक के गांव गुढान के रहने वाले प्रदीप तोमर की हत्या में वांछित था। प्रदीप की 2 नवंबर को पीट-पीटकर हत्या की गई थी और कपड़े से गला घोटा गया था। प्रदीप का अर्धनग्न शव कलानौर से मोखरा रोड पर रेलवे लाइन के पास पड़ा मिला था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस के मुताबिक, उसकी एक चप्पल खेत में पड़ी मिली थी। मिट्टी में बने निशान से लग रहा था कि उसने बचने के लिए काफी हाथ-पैर मारे थे। उसके पूरे शरीर पर मिट्टी लगी लगी हुई थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने सुरेंद्र लोहारी को ही आरोपी बनाया था।

यह भी पढ़ें : प्रदेश के सभी सरकारी व सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में निशुल्क होगा मोतियाबिंद का आपरेशन: नायब सैनी