रेप के मामले में फरार चल रहे थे दोनों बदमाश
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: रेप के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों की सीआईए पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग हुई। फायरिंग के दौरान एक बदमाश के पैर में लगी। जिस कारण वह भाग नहीं सका। पुलिस ने घायल बदमाश व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर की फायरिंग
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने रात को 10 बजे के करीब सूचना मिली थी कि 2 बदमाश भूपानी थाना एरिया के टिकवाली मोड़ के पास हैं। इसके बाद सीआईए टीम मौके पर पहुंच गई। वहां मौजूद 2 संदिग्ध युवकों को पुलिस ने घेर लिया। पुलिस से घिरा हुआ देख कर बदमाशों की ओर से पुलिस पर फायर किया गया। दोनों ने वहां से भागने का प्रयास किया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किए तो एक गोली एक बदमाश के पांव में लगी।
बदमाशों के कब्जे से एक देसी कट्टा व गोलियों के दो खाली खोल बरामद
फरीदाबाद पुलिस ने गोली लगने के बाद घायल बदमाश को मौके पर ही काबू कर लिया। साथ ही भागने का प्रयास कर रहे उसके साथी को पकड़ लिया। दोनों की पहचान मुकेश और राकेश उर्फ लक्की के तौर पर हुई है। रेप के एक केस में पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी। मौके से पुलिस को दोनों के पास से एक देसी कट्टा, गोलियों के दो खाली खोल बरामद हुए हैं।
ये भी पढ़ें : Japan News: जापान एयरलाइंस पर साइबर अटैक, उड़ानों के संचालन में देरी