J&K Encounter, (आज समाज), श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में पांच आतंकियों को मार गिराया है। चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बताया कि जिले के बेहीबाग इलाके के कद्दर में संदिग्ध आतंकियो की मौजूदगी की विशेष खुफिया सूचना के आधार पर बाद बुधवार रात को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त घेराबंदी व तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
ये भी पढ़ें : Ambedkar Controversy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किया अमित शाह की टिप्पणी का बचाव, कांग्रेस पर साधा निशाना
गोलीबारी में दो जवान भी जख्मी
सुरक्षा बलों ने संदिग्ध गतिविधि देखने पर आतंकियों को ललकारा और हथियार डालने के लिए कहा, लेकिन इसके बजाय आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान 5 आतंकी मारे गए और दो जवान भी जख्मी हो गए। इस महीने की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के दाचीग्राम इलाके में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़ा एक आतंकी जुनैद अहमद भट मारा गया था। वह गंदेरबल, गगनगीर और अन्य जगहों पर नागरिकों की लक्षित हत्याओं में शामिल था।
ये भी पढ़ें : Multi Vehicle Collision: घने कोहरे के कारण यूपी के बुलंदशहर में टकराए कई वाहन, हादसे में कई लोग घायल
बढ़ते हमलों के मद्देनजर जम्मू में एनएसजी तैनात
क्षेत्र में हाल ही में हुए आतंकी हमलों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले महीने देश की आतंकवाद निरोधी इकाई राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के एक विशेष कार्य बल को जम्मू में तैनात करने का आदेश दिया था। सूत्रों के अनुसार इस साल, जम्मू क्षेत्र में आतंकी हमलों में तेजी से वृद्धि हुई है। बढ़ते आतंकी हमलों का असर क्षेत्र के 10 में से आठ जिलों पर पड़ा है। इन घटनाओं में 44 लोगों की जान गई है, जिनमें 18 सुरक्षाकर्मी, 14 नागरिक और 13 आतंकवादी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : Xu Feihong: चीन भारत के साथ विश्वास को मजबूत करने और संबंध बहाल करने के लिए तैयार