Railway Passengers In Haryana, फरीदाबाद: हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि फरीदाबाद में EMU ट्रेनों का संचालन बंद होने से हजारों लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. मध्य प्रदेश के वीणा स्टेशन पर नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मुंबई की ओर से आने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन पर ब्रेक लगा दिया गया है. इसका सीधा असर फरीदाबाद और दिल्ली का सफर करने वाले यात्रियों पर देखा जा रहा है.
ज्यादा किराया पड़ रहा भुगतान
ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से यात्रियों को अब फरीदाबाद और दिल्ली जाने के लिए मेट्रो का सहारा लेना पड़ रहा है. जिसका सीधा असर उनकी जेब पर दिखाई दे रहा है. पहले ट्रेन में सफर के लिए 10 और 20 रूपए देने पड़ते थे, लेकिन अब सफर के लिए 60 रूपए का भुगतान करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि कुछ दिन तक ऐसे ही चलता रहा तो उन्हें काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है.
17 सितंबर तक रहेगी परेशानी
गौरतलब है कि रेलवे ने कुछ समय पहले पलवल से पृथला डेडिकेटेड कॉरिडोर तक पांचवीं लाइन डाली है, जिसे जोड़ा जाना है. पलवल यार्ड में सिग्नल सिस्टम नहीं है. सिग्नल प्रणाली को मजबूत किया जाना है. इन सब कार्यों के चलते 29 अगस्त से सभी 13 EMU ट्रेनों का संचालन 17 सितंबर तक बंद कर दिया गया है.
रद्द ट्रेनों की लिस्ट
- 4410 शकूरबस्ती- पलवल
- 4437 पलवल- शकूरबस्ती,
- 4495 आगरा- पलवल
- 4496 पलवल- आगरा
- 4912 गाजियाबाद- पलवल
- रूट डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट
- 11450 जबलपुर- कटरा एक्सप्रेस
- 12688 मदुरई एक्सप्रेस
- 16032 अंडमान एक्सप्रेस
- 16788 नवयुग एक्सप्रेस
- 12191 श्रीधाम सुपरफास्ट
- 12550 जम्मू- तवी एक्सप्रेस