Haryana Assembly Session: एचएमटी और एसीसी फैक्टरी के बंद होने से रोजगार के अवसर हुए कम: शक्ति रानी शर्मा

0
159
एचएमटी और एसीसी फैक्टरी के बंद होने से रोजगार के अवसर हुए कम: शक्ति रानी शर्मा
Haryana Assembly Session: एचएमटी और एसीसी फैक्टरी के बंद होने से रोजगार के अवसर हुए कम: शक्ति रानी शर्मा

कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने क्षेत्र में उद्योग लगाने की मांग को सदन में प्रमुखता से उठाया
कहा-क्षेत्र में उद्योग स्थापित होने से युवाओं को मिलेगा रोजगार
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। सदन में बहस चल रही है। विधायकों द्वारा पेश किए गए ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर चर्चा चल रही है। इस दौरान कालका से भाजपा विधायक शक्ति रानी शर्मा में विधानसभा में एचएमटी और एसीसी फैक्टरी का मुद्दा उठाया। शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि एचएमटी और एसीसी फैक्टरी के बंद होने से रोजगार के अवसर कम हो गए है। उन्होंने सरकार से क्षेत्र में उद्योग लगाने की मांग की है ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। उन्होंने कालका क्षेत्र में पानी की कमी का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में कौशल्या डैम है।

यह कालका की जमीन पर बना है। उसका पानी पंचकूला को मिलता है, लेकिन हमारे क्षेत्र को भी उसका पानी मिले। वहीं इससे पहले सदन में चर्चा के दौरान इनेलो विधायक आदित्य चौटाला ने अनुसूचित जातियों व गरीब लोगों को दिए जाने वाले 100-100 गज के प्लॉट का मामला उठाया। इसके अलावा सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने भी गरीबों को 100-100 गज के प्लाट देने का मुद्दा उठाया। वहीं हरियाणा कृषि भूमि पट्टा विधेयक पर चर्चा के दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विधेयक में किसान और ठेके पर जमीन लेने वाले के भी अधिकार सुरक्षित होने चाहिए।

गरीबों को जल्द दिए जाएंगे 100-100 गज के प्लॉट

वहीं गरीबों को 100-100 गज के प्लॉट देने के सवाल पर जवाब देते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि भाजपा जल्द ही अपने चुनावी घोषणा पत्र के वादे को पूरा करने वाली है। शहरों में 30 गज के प्लाट दिए जाएंगे। कस्बों में 50 गज और महाग्राम में गरीबों को 100-100 गज के प्लाट दिए जाएंगे।

सदन में यह विधेयक हुए पारित

  • भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता हरियाणा संशोधन विधेयक
  • हरियाणा माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2024
  • हरियाणा कृषि भूमि पट्टा विधायक 2024

यह भी पढ़ें : हरियाणा के 10 जिलों में 5वीं व 12वीं कक्षा तक स्कूल बंद