Aaj Samaj (आज समाज),Employment Opportunities In Geo-Information,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में “भूसूचना में रोजगार की संभावना” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। स्काईलाइन इंस्टीट्यूट आफ भूसूचना रोहतक की टीम ने भूगोल विषय के विद्यार्थियों को उभरती हुई तकनीक सदूर संवेदन एवं भौगोलिक सूचना तंत्र में रोजगार के अनेक अवसर बताएं। श्री अजय देशवाल मुख्य वक्ता एवं स्काईलाइन की टीम ने बताया कि भूगोल के विद्यार्थी देश ही नहीं बल्कि विदेशी कंपनियों में अच्छा पैकेज पा सकते सकते हैं।
इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, मौसम ओर टाउन कंट्री प्लानिंग विभाग में भूगोल के विद्यार्थी रोजगार पा सकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री संजय जोशी ने स्काईलाइन इंस्टीट्यूट आफ भूसूचना टीम का स्वागत किया और बताया कि छात्राओं को सदुर संवेदन जैसी तकनीक में अपना कैरियर बनाना चाहिए। भूगोल विभाग एवं प्लेसमेंट सेल ने कार्यक्रम के आयोजन में अपार सहयोग दिया। इस अवसर पर श्री तीर्थराज शर्मा, भरत कुमार सोनी, नवीन कुमार, अनु, मंजू , पूनम एवं वीरेंद्र उपस्थित रहे।
- Horticulture Department : किसानों को बागवानी स्कीमों के बारे में जानकारी देने के लिए जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन
- Famous Jewelers of Karnal : करनाल के मशहूर ज्वेलर्स के घर में घरेलू नौकर ने लगभग 90 लाख रुपए की चोरी को दिया अंजाम
- Shardiya Navratri 2023 6th Day : नवरात्रि के छठे दिन होती है मां कात्यायनी की पूजा, जानें कथा, प्रिय रंग