Employment Opportunities In Geo-Information :महिला कॉलेज में हुआ भूसूचना में रोजगार की संभावना” विषय पर सेमिनार का आयोजन

0
187
सेमिनार में छात्राओं को संबोधित करते विशेषज्ञ।
सेमिनार में छात्राओं को संबोधित करते विशेषज्ञ।

Aaj Samaj (आज समाज),Employment Opportunities In Geo-Information,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में “भूसूचना में रोजगार की संभावना” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। स्काईलाइन इंस्टीट्यूट आफ भूसूचना रोहतक की टीम ने भूगोल विषय के विद्यार्थियों को उभरती हुई तकनीक सदूर संवेदन एवं भौगोलिक सूचना तंत्र में रोजगार के अनेक अवसर बताएं। श्री अजय देशवाल मुख्य वक्ता एवं स्काईलाइन की टीम ने बताया कि भूगोल के विद्यार्थी देश ही नहीं बल्कि विदेशी कंपनियों में अच्छा पैकेज पा सकते सकते हैं।

इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, मौसम ओर टाउन कंट्री प्लानिंग विभाग में भूगोल के विद्यार्थी रोजगार पा सकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री संजय जोशी ने स्काईलाइन इंस्टीट्यूट आफ भूसूचना टीम का स्वागत किया और बताया कि छात्राओं को सदुर संवेदन जैसी तकनीक में अपना कैरियर बनाना चाहिए। भूगोल विभाग एवं प्लेसमेंट सेल ने कार्यक्रम के आयोजन में अपार सहयोग दिया। इस अवसर पर श्री तीर्थराज शर्मा, भरत कुमार सोनी, नवीन कुमार, अनु, मंजू , पूनम एवं वीरेंद्र उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook