कहा, तीन साल में 50 हजार से ज्यादा नौकरियां दी
Punjab News Update (आज समाज), नई दिल्ली/चंडीगढ़ : मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पंजाब में उनकी सरकार बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही है। मान ने कहा कि आज पंजाब के युवाओं को पंजाब में ही रोजगार मिल रहा है जिस कारण प्रदेश के युवाओं का विदेशों की तरफ जाने का रूझान कम हुआ है। मान ने कहा कि उन्होंने सत्ता में आते ही प्रदेश की सेवा करने की कसम उठाई थी और पिछले तीन साल से वे निरंतर पंजाब के लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पंजाब में युवाओं को रोजगार मिल रहा है। बच्चों को सरकारी स्कूलों में बेहतरीन शिक्षा मिल रही है। लोगों को सस्ता व अच्छा उपचार मिल रहा है।
हमारे सभी नेता जमीन से जुड़े हुए
मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता जमीन से उभरे हुए नेता हैं। कोई भी ऐसा नहीं है, जिनके परिजन मंत्री या बड़े नेता रहे हैं। पंजाब में व्यापारियों का विश्वास जीतने में आम आदमी पार्टी कामयाब हुई है। 3 साल में हम 50000 से ज्यादा नौकरी देने में कामयाब हुए। इस नौकरी के लिए किसी को भी एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ा। यह सब मेरिट के आधार पर हुआ है।
हमारे किसी भी विधायक में असंतोष नहीं
पंजाब में कांग्रेस नेता बाजवा के आरोप पर भगवंत मान ने कहा कि आप पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक मत गिन दिल्ली में अपने विधायकों को गिन लो। पंजाब में ड्रग्स को खत्म करने के लिए काम किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के किसी भी विधायकों के बीच में कोई असंतोष नहीं है।कांग्रेस का कलर है उसमें नेता इधर-उधर होते रहते हैं। आम आदमी पार्टी में ऐसा कोई कल्चर नहीं है। हर प्रदेश के पास अपना स्थिति होती है। पंजाब में स्कूल मोहल्ला क्लीनिक डिस्पेंसरी बनाने के लिए पर्याप्त जगह है।
दिल्ली चुनाव में भाजपा ने पैसे और पुलिस का इस्तेमाल किया
हम वहां काम कर सकते हैं वहां काम करेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पैसे और पुलिस का इस्तेमाल किया। चुनाव को निष्पक्ष नहीं होने दिया। पुलिस ने भी उनकी मदद की। बार-बार इसे लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की। लेकिन हमारी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। साल 2014 से पंजाब में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है। लेकिन कभी भी भाजपा की तरह किसी के पर्चे को खारिज नहीं करवाया पुलिस का इस्तेमाल नहीं किया।
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंजाब में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रयास और तेज : सौंद
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब को मॉडल प्रदेश बनाएंगे : भगवंत मान