गगन बावा, गुरदासपुर:
पंजाब सरकार की ओर से घर घर रोजगार मिशन के तहत सितंबर महीने के दौरान 9 से लेकर 12 तारीख तक राज्य के हर जिले में रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं। जिला रोजगार अधिकारी पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि इन रोजगार मेलों में पंजाब भर में ढाई लाख के करीब नौकरियां मुहैया करवाई जाएंगी। जिले में 3 रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं। इसके संबंध में प्लेसमेंट अफसर राज सिंह द्वारा नगर निगम बटाला में बेरोजगारों को सितंबर में होने जा रहे मेलों में मोबलाइज करने के लिए बैठक की।
इसमें मेयर सुखदेव सिंह तेजा, जसकीरत सिंह, बिक्रमजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, दविंदर सिंह, गुरमुख सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। प्लेसमेंट अफसर राज सिंह ने बताया कि 9 सितंबर को गोल्डन कॉलेज गुरदासपुर, 14 सितंबर को एसएसएम कॉलेज दीनानगर, 16 सितंबर को गुरु नानक कॉलेज बटाला में रोजगार मेला लगाया जाएगा। इन रोजगार मेलों में कुल 52 कंपनियां शामिल हो रही हैं और इन कंपनियों द्वारा 8000 से लेकर 20 हजार तक की दस हजार नौकरियां दी जाएंगी।