Shimla News : शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र में लगेगा रोजगार मेला : विक्रमादित्य

0
117
शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र में लगेगा रोजगार मेला : विक्रमादित्य
शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र में लगेगा रोजगार मेला : विक्रमादित्य
Shimla News (आज समाज)शिमला। प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा अपनी गारंटी को पूर्ण करते हुए बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए लगातार रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न निजी कंपनियों के माध्यम से एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा ताकि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरियों का अवसर प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि बनुटी में शीघ्र ही एक निशुल्क मेडिकल सुपर स्पेशलिटी शिविर लगाया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग विशेषकर वृद्धजन अपना मेडिकल चेकअप करवा सके।
चर्चा के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई बस रूट की मांग को देखते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस संबंध में वह उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से बातचीत कर जो भी संभव होगा वह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास खंड कार्यालय टूटू में स्टाफ, विशेष कर कनिष्ठ अभियंता, तकनीकी सहायक और मनरेगा सहायक के रिक्त पदों को भरने का शीघ्र प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मिलजुल कर सभी पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का विकास सुनिश्चित किया जाएगा।