जिला रोजगार कार्यालय की ओर से आयोजित किया मेला
Palwal News (आज समाज) पलवल : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पलवल में जिला रोजगार कार्यालय की ओर एक जॉब मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला 21 नवबंर यानि की कल आयोजित किया जाएगा। जिला रोजगार कार्यालय की ओर से आयोजित होने वाले इस मेले में कई बड़ी कंपनियां शामिल हो रही हैं। ऐसे में उम्मीदवार इस जॉब फेयर में रजिस्ट्रेशन कर सकते है और शामिल हो सकते हैं।
इस रोजगार मेले में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार अपने रिज्यूम की 2 प्रतियां व दो फोटो लेकर 21 नवंबर की सुबह 10 बजे रोजगार मेले में आ सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी शक्तिपाल ने जानकारी दी कि इंटरव्यू में शामिल होने के लिए आवेदक अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अवश्य साथ लेकर आए। रोजगार मेला सुबह 10 से शुरू हो जाएगा, जहां पहुंचकर अभ्यर्थियों को सबसे पहला अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। आॅनलाइन माध्यम के अतिरिक्त सीधे रोजगार मेले स्थल पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी।
12वीं व आईटीआई पास युवा हो सकते है शामिल
जॉब फेयर में क्रॉस लर्निंग फ्यूचर प्रोस्पेक्टिव बैंकर्स, स्वर्ण इंफ्राटेल, इंपीरियल आॅटो प्राइवेट लिमिटेड, फोनिक्स कॉन्टैक्ट प्राइवेट लिमिटेड समेत कई कंपनियां हिस्सा ले रही है। यह कंपनी अपनी आवश्यकता के अनुसार उम्मीदवारों का चयन करेंगी. इसमें 12वीं तथा आईटीआई पास उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं।
शैक्षिक दस्तावेज लेकर आए साथ
जॉब फेयर में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे अभ्यर्थी अपना अपडेटेड रिज्यूम लेकर जाएं। इसके साथ ही, शैक्षिक योग्यता से संबंधित सभी तरह के डॉक्यूमेंट्स भी अपने साथ लेकर जाएं। इंटरव्यू प्रक्रिया के दौरान आपको इनकी जरूरत पड़ सकती है। इस जॉब फेयर से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी हरियाणा जिला रोजगार कार्यालय की वेबसाइट पर जा सकते है और इस बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Jharkhand Voting Update: सुबह 9 बजे तक 12.71 फीसदी वोटिंग दर्ज