नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला परियोजना संयोजक समग्र शिक्षा कार्यालय की ओर से आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय नसीबपुर में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें 16 कंपनियों ने भाग लिया। इसमें 32 स्कूलों के 125 विद्यार्थियों ने भाग लिया। रोजगार के लिए 40 विद्यार्थियों का चयन किया गया।

मेले में 40 विद्यार्थियों का किया चयन

जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त यादव ने बताया कि मेले में एनएसक्यूएफ के तहत शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लेवल 4 के उत्तीर्ण विधार्थियों ने भाग लिया। इसमें 40 विधार्थियों का चयन किया गया।

जिला परियोजना संयोजक शक्तिपाल ने बताया इस रोजगार मेले में सबसे ज्यादा हेल्थ केयर, ब्युटी वेलनेस व आटो मोबाईल में प्रशिक्षित विद्यार्थियों का चयन हुआ है।

एपीसी धर्मवीर ने बताया कि सरकारी स्कूलों में इस प्रकार के रोजगार मेलों का आयोजन शिक्षा विभाग की श्रेष्ठ पहल है। जिला टेक्नीकल कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार ने कंपनियों को आमंत्रित करने व यहां की व्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस मौके पर एपीसी डॉ. विक्रम सिंह, कंप्यूटर प्रोग्रामर जितेन्द्र कुमार, लेखाकार जसबीर डागर, मुकेश कुमार जांगिड उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें –हुडीना में विधवा महिलाओं के लिए जागरूकता शिविर आयोजित

यह भी पढ़ें –  उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बैंकों से ऋण प्राप्त करने पर ब्याज दर में 5 प्रतिशत का अनुदान : एडीसी

यह भी पढ़ें – आईटीआई में आयोजित जॉब मेले में 53 प्रशिक्षुओं का किया चयन

Connect With Us: Twitter Facebook