Employment Fair Organized In ITI Panipat : आईटीआई पानीपत में लगा रोजगार मेला : डॉ कृष्ण कुमार

0
138
Employment Fair Organized In ITI Panipat
  • प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन के तहत ट्रेनिंग प्राप्त छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए : डॉ कृष्ण कुमार
Aaj Samaj (आज समाज),Employment Fair Organized In ITI Panipat,पानीपत :राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पानीपत में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन के तहत शॉर्ट टर्म कोर्सेज कराए गए, जिनमें मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक ट्रैक्टर, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, प्लंबर, कारपेंटर, टर्नर, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट,  इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, शीट मेटल वर्कर, वेल्डर इत्यादि शामिल थे, जिनकी ड्यूरेशन 48 घंटे की थी। राजकीय माध्यमिक विद्यालय सिवाह, खलिला, रिसालू, राजाखेड़ी इत्यादि स्कूलों के 1440 बच्चों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी अर्बन मिशन के तहत ट्रेनिंग प्राप्त छात्रों को करनाल से सांसद संजय भाटिया द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रधानाचार्य-सह-नोडल अधिकारी डॉक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि सरकार के संकल्प हर हाथ को काम मिले और देश का हर युवा हो कामयाब, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ज्यादा से ज्यादा बच्चों को प्रोत्साहन देने का प्रयास किया जाता है। प्रधानाचार्य डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि उपर्युक्त कोर्सेज में जो बच्चे पास आउट कर चुके हैं, उनके लिए कल संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ पानीपत करनाल से सांसद संजय भाटिया द्वारा किया गया। इस रोजगार मेले में निम्नलिखित कंपनियों जैसे कपूर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रिवेरा होम फर्निशिंग प्राइवेट लिमिटेड, होटल गोल्ड ,श्याम एक्सपोर्ट इत्यादि ने हिस्सा लिया। इस रोजगार मेले में जिन-जिन छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया उन सभी छात्रों का चयन आई हुई कंपनी द्वारा कर लिया गया।