तोशाम : रोजगार विभाग द्वारा उपमंडल कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन

0
538

सुमन, तोशाम :
प्रदेश सरकार की योजना के तहत युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार अवसर प्रदान करने के लिए रोजगार विभाग द्वारा उपमंडल कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में दो विभिन्न प्राइवेट कंपनियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर उपमंडल रोजगार अधिकारी पंकज ढांडा ने बताया कि प्रति माह उपमंडल कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने के लिए सरकार काफी काम कर रही है। इस कड़ी में सरकार के आदेश पर रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में रोजगार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार रोजगार के प्रति गंभीर है। उन्होंने बताया कि आज लगाए गए रोजगार मेले में करीब 30 बेरोजगार युवाओं ने हिस्सा लिया है। प्रार्थियों को समायोजित करने के लिए महालक्ष्मी एग्रो लिमिटेड ने 7 व जीफॉरएस ने 8 बेरोजगार युवाओं का चयन किया।