राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महेंद्रगढ़ में 20 को होगा रोजगार मेले का आयोजन

0
135
Employment fair organized
Employment fair organized
  • इस मेले में कुछ कंपनियां आईटीआई के अलावा पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारकों का भी करेंगी चयन

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महेंद्रगढ़ में आगामी 20 मार्च को जिला महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी व झज्जर जिलों के आईटीआई पास छात्रों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले का आयोजन किया जाएगा।

आईटीआई के अलावा पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारकों को भी मिलेगा अवसर

यह जानकारी देते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारनौल के प्राचार्य विनोद खनगवाल ने बताया कि हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के आदेशानुसार 20 मार्च को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महेंद्रगढ़ में आईटीआई में पास छात्रों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियां भाग लेंगी।उन्होंने बताया कि इस मेले में कुछ कंपनियों द्वारा आईटीआई के अलावा पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारकों का चयन भी किया जाएगा।

इस मौके पर राजकीय आईटीआई नारनौल के शिक्षुता एवं प्लेसमेंट अधिकारी सुदर्शन कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने के लिए छात्र https://www.apprenticeshipindia.gov.in/mela-registration
पर अपना पंजीकरण करवाएं। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में भाग लेने वाले छात्र अपना रिज्यूम व अन्य आवश्यक दस्तावेज लेकर 20 मार्च को सुबह 9 बजे आईटीआई महेंद्रगढ़ में पहुंचना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें : 31 मार्च से पहले उठाएं बिजली बिल सरचार्ज माफी योजना का लाभ :- उपायुक्त

यह भी पढ़ें : बाउल राइस से बनाये चटपटे बेसिल फ्राईड राइस

यह भी पढ़ें :  राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के लिए आवेदन आमंत्रित

Connect With Us: Twitter Facebook