नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला परियोजना संयोजक समग्र शिक्षा कार्यालय की ओर से 20 फरवरी को राजकीय माध्यमिक विद्यालय नसीबपुर में एनएसक्यूएफ के तहत शैक्षणिक सत्र 2021-22 में लेवल 4 के उत्तीर्ण विधार्थियों के लिए जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
युवाओं को शिक्षा के साथ ही रोजगार के अवसर
जिला परियोजना संयोजक शक्तिपाल ने कहा कि रोजगार मेले में भाग लेने वाले विद्यार्थी समय पर पहुंचकर अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी देश तभी विकसित बन सकता है जब वहां की जनता शिक्षित और विभिन्न कौशल में सक्षम हो। हरियाणा को एक विकसित राज्य बनाने की नियत से प्रदेश सरकार की ओर से युवाओं को शिक्षा के साथ ही रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। युवाओं को इन रोजगार मेलों का फायदा उठाना चाहिए।
यह भी पढ़ें –निवर्तमान निगमायुक्त अजय सिंह तोमर को नगर निगम कार्यालय के स्टाफ ने दी भावपूर्ण विदाई
यह भी पढ़ें – अटेली के गांव रात में राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग की रेड
यह भी पढ़ें – आईजी व एसपी उतरे सड़को पर, शहर में की पैदल गश्त