संजीव कौशिक, रोहतक:
Employment Enhancement Training Program : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कॅरियर काउंसिलिंग और प्लेसमेंट सेल तथा महिंद्रा प्राइड क्लासेज, नंदी फाउंडेशन के संयुक्त तत्त्वावधान में संचालित- एंप्लायमेंट इनहांसमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम विषयक सात दिवसीय कार्यशाला के चौथे दिन प्रतिभागियों को प्रोफेशनल एथिक्स, क्रिटिकल थिंकिंग तथा प्रेजेंटेशन स्किल्स बारे बताया।
रिसोर्स पर्सन की शिरकत (Employment Enhancement Training Program)
सीसीपीसी निदेशक प्रो. सुमित गिल ने बताया कि आशिया फिलिप ने बतौर रिसोर्स पर्सन शिरकत की। आशिया फिलिप ने प्रथम सत्र में विद्यार्थियों को प्रोफेशनल एथिक्स की महत्ता बारे अवगत करवाते हुए व्यावहारिक जानकारी प्रदान की। दूसरे सत्र में प्रतिभागियों को क्रिटिकल थिंकिंग बारे बताया।
प्रतिभागियों को दो वर्गों में बांटकर परिस्थिति अनुसार समस्या एवं समाधान बारे व्यावहारिक ज्ञान दिया। तीसरे सत्र में प्रेजेंटेशन स्किल्ज में इंटरव्यू के दौरान खुद को प्रभावशाली तौर पर प्रस्तुत करने के टिप्स रिसोर्स पर्सन ने दिए। डा. एकता नरवाल ने कार्यशाला का समन्वयन किया।
Also Read : Students Made Bricks From Stubble Waste पराली के अपशिष्ट से विद्यार्थियों ने बनाई ईंट